Sanju Samson: आईपीएल 2025 का मैच नंबर 6 राजस्थान रॉयल्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में राजस्थान पहले बल्लेबाजी कर रही है। कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। उम्मीद के मुताबिक संजू अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके और क्लीन बोल्ड हो गए।
संजू हुए चारों खाने चित
3.5 ओवर में संजू सैमसन ने केकेआर के तेज गेंदबाज वैभव अरोरा की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया। लेकिन वह क्लीन बोल्ड हो गए। दरअसल संजू ने अरोरा की गेंद पर आगे बढ़कर बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया। लेकिन वह इस दौरान बड़ी गलती कर बैठे। संजू ओवरपिच गेंद पर आगे बढ़ गए, जिसकी वजह से ओवरपिच गेंद यॉर्कर गेंद में तब्दील हो गई और उन्हें क्लीन बोल्ड होना पड़ा। संजू इस मैच में अच्छी लय में भी नजर नहीं आए। उन्होंने 11 गेंदों में 13 रनों की पारी खेली थी।
— kuchnahi123@12345678 (@kuchnahi1269083) March 26, 2025
---विज्ञापन---
इन खिलाड़ियों का भी नहीं चला बल्ला
राजस्थान की ओर टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों ने निराश किया। यशस्वी जायसवाल ने 24 गेंदों में 29 रनों की पारी खेली और मोईन अली का शिकार बन गए। इसके अलावा रियान पराग भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए। वह 15 गेंदों में 25 रन बनाकर आउट हुए। इसके अलावा चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे नितीश राणा ने 9 गेंदों में 8 रन बनाए थे। राजस्थान के टॉप 4 बल्लेबाज इस मैच में खासा कमाल नहीं कर सके।
बता दें कि केकेआर की ओर से इस मैच में सुनील नरेन नहीं खेल रहे हैं। वह फिट नहीं हैं। उनकी जगह पर मोईन अली को मौका मिला है। मोईन केकेआर की ओर से डेब्यू मैच खेल रहे हैं। उन्होंने जायसवाल को अपना शिकार भी बनाया।
पिछले मैच में ठोका था अर्धशतक
जहां इस मैच में संजू बुरी तरीके से फ्लॉप हो गए तो वहीं पहले मैच में उनका बल्ला खूब बोला था। संजू ने हैदराबाद के खिलाफ पहले मैच में अर्धशतकीय पारी खेली थी। उन्होंने 37 गेंदों में 66 रन बनाए थे, जिसमें 7 चौके के अलावा 4 छक्के शामिल थे। इस मैच में राजस्थान 287 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही थी।