Sanju Samson RR vs RCB: जयपुर के मैदान पर भी संजू सैमसन का आईपीएल 2025 में फ्लॉप शो जारी रहा। आरसीबी के खिलाफ खेले गए मुकाबले में संजू का बल्ला पूरी तरह से खामोश रहा। 19 गेंदें खेलने के बावजूद राजस्थान के कप्तान सिर्फ 15 रन ही बना सके। इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में संजू अब तक एक पारी को छोड़कर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके हैं। उन्होंने 6 मैचों में सिर्फ एक अर्धशतक जमाया है। सैमसन क्रुणाल पांड्या को अपना विकेट तोहफे के तौर पर देकर चलते बने।
संजू फिर सस्ते में आउट
टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत अच्छी रही। यशस्वी जायसवाल ने एक छोर से आरसीबी के गेंदबाजों पर हमला बोला, लेकिन संजू सैमसन का बल्ला पूरी तरह से खामोश नजर आया। संजू शुरुआत से ही रनों के लिए तरसते हुए नजर आए। 19 गेंदें खेलने के बावजूद सैमसन के बल्ले से सिर्फ एक चौका निकला और वह 15 रन बनाकर आउट हुए। लगातार बढ़ते दबाव के चलते सैमसन ने पारी के 7वें मैच में क्रुणाल पांड्या के खिलाफ आगे बढ़कर शॉट खेलने का प्रयास किया, लेकिन वह गेंद को समझने में पूरी तरह से नाकाम रहे। संजू क्रीज से इतना आगे निकल आए कि उन्हें वापस जाने का मौका ही नहीं मिला और जितेश शर्मा ने आसानी से उनके स्टंप उड़ा दिए।
खामोश रहा है सैमसन
संजू सैमसन आईपीएल 2025 में बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके हैं। राजस्थान के कप्तान ने अब तक खेले कुल छह मैचों में सिर्फ 193 रन बनाए हैं। इस दौरान वह सिर्फ एक ही अर्धशतक जमा सके हैं। संजू शुरुआती तीन मैचों में बतौर इम्पैक्ट प्लेयर खेले थे। टूर्नामेंट के पहले मैच में सैमसन ने 66 रनों की धांसू पारी खेली थी। हालांकि, अगली पांच पारियों में राजस्थान के कैप्टन महज 127 रन ही बना सके हैं। राजस्थान ने अब तक कुल 5 मैच खेले हैं, जिसमें से टीम को सिर्फ 2 में जीत नसीब हुई है और 3 मुकाबले में टीम को हार झेलनी पड़ी है।