Samrat Rana Becomes World Champion: युवा भारतीय शूटर सम्राट राणा ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने ISSF वर्ल्ड चैंपियनशिप इवेंट में 10 मीटर एयर पिस्टल प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था और यहां शानदार निशाने बाजी का प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया. मात्र 20 साल के सम्राट करनाल के रहने वाले हैं और वो पहले भारतीय पिस्टल शूटर बन गए हैं, जो ओलंपिक आधारित टूर्नामेंट में वर्ल्ड चैंपियन हैं. उन्होंने भारत का नाम पूरी दुनिया में ऊंचा कर दिया है. बता दें कि इस जीत के साथ मेडल टेबल में टीम इंडिया दूसरे स्थान पर आ चुकी है.
सम्राट राणा ने रचा इतिहास
सम्राट राणा ने आखिर में 243.7 का शॉट लगाया और चीन के हू काई को मात्र 0.4 से पीछे छोड़कर गोल्ड मेडल जीता. हू काई के नाम सिल्वर मेडल रहा, वहीं उत्तर प्रदेश के बागपत से आए वरुण तोमर ने ब्रॉन्ज पदक अपने नाम किया और उनका आखिरी स्कोर 221.7 रहा था. सम्राट राणा का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा और उनका आत्मविश्वास देखने लायक था. उन्होंने जूनियर लेवल पर सफल होने के बाद सीनियर स्तर पर भी अब कमाल कर दिया है.
Samrat Rana,20, wins gold in the men's 10m air pistol at the ISSF World Championships. Needing a 10.3 in his final shot to beat China's Hu Kai, he keeps his nerve and shoots a 10.6 to seal the win. teammate Varun Tomar takes bronze. pic.twitter.com/VOSAPuipW8
— jonathan selvaraj (@jon_selvaraj) November 10, 2025
ये भी पढ़ें:- रोहित-विराट की तरफदारी पर भड़के गौतम गंभीर ने कसा तंज, ‘किस बात का जश्न मना रहे…’ नया विवाद शुरू!
इतिहास रचने पर क्या बोले सम्राट राणा?
सम्राट राणा ने शूटिंग वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद बड़ा बयान दिया और कहा, ‘मुझे अभी तक भरोसा नहीं हो रहा है. मुझे लगता है कि मेरे लिए ये जगह काफी अच्छी रही है. मैं जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप 2022 में कैरो में इसी जगह पर दो मेडल जीता था. मुझे ये जगह पसंद है. मैं अपनी तकनीक पर फोकस करने और हर शॉट सही तरह से लगाने की कोशिश कर रहा था.’
वर्ल्ड चैंपियनशिप में दूसरे पायदान पर भारत
ISSF वर्ल्ड चैंपियनशिप इवेंट का आयोजन कैरो में हो रहा है. इसमें मेडल टैली में भारत दूसरे पायदान पर है. चीन कुल 12 (6 गोल्ड, 4 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज) मेडल के साथ पहले पायदान पर है. दूसरे स्थान पर भारत है, जिन्होंने इस वर्ल्ड चैंपियनशिप टूर्नामेंट में तीन गोल्ड, तीन सिल्वर और तीन ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किए हैं. उनके पास अभी कुल 9 पदक हैं. अभी कुछ इवेंट बाकी है और देखना होगा कि भारत पहले पायदान पर जगह बनाने में सफल होता है, या नहीं.
ये भी पढ़ें:- नाना के सपने के लिए छोड़ दी ऑस्ट्रेलियाई नागरिकता, अब भारत के लिए खेलेगा ये दिग्गज!










