Australia vs Sri Lanka 2nd Test: ऑस्ट्रेलिया की टीम इन दिनों श्रीलंका के दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। दूसरा टेस्ट मैच 6 फरवरी से खेला जाएगा। वहीं इस मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ खिलाड़ी ने टीम का साथ छोड़ दिया है, जिसके बाद ये खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया वापस लौटने वाला है। पहले टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन में इस खिलाड़ी को मौका नहीं मिला था।
सैम कोंस्टास ने छोड़ा टीम का साथ
ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज सैम कोंस्टास को श्रीलंका दौरे के लिए टीम में चुना गया था, लेकिन उनको पहले टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला था। जिसके चलते पहले मैच में उस्मान ख्वाजा और ट्रेविस हेड को ओपनिंग करते हुए देखा गया था। सैम कोंस्टास श्रीलंका दौरा बीच में छोड़कर ऑस्ट्रेलिया जा रहे हैं। जहां सैम कोंस्टास को ऑस्ट्रेलिया के घरेलू टूर्नामेंट शेफील्ड शील्ड में खेलना है। इस टूर्नामेंट में सैम न्यू साउथ वेल्स टीम का हिस्सा है।
Sam Konstas is heading home from Sri Lanka to represent New South Wales in the Sheffield Shield 😮
What do you think of this move? 🤔#samkonstas #slvsaus pic.twitter.com/NMVXGFcO7n
---विज्ञापन---— Cricbuzz (@cricbuzz) February 5, 2025
ये भी पढ़ें:- राशिद खान ने टी20 क्रिकेट में रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले गेंदबाज
दरअसल, श्रीलंका के साथ होने वाले दूसरे टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन में भी सैम कोंस्टास को मौका नहीं मिलने वाला है, जिसके चलते उनको ऑस्ट्रेलिया वापस लौटना पड़ रहा है। पिछले मैच में उस्मान ख्वाजा और ट्रेविस हेड की जोड़ी ने कमाल का प्रदर्शन किया था। हेड ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगाया था। इसके अलावा उस्मान ख्वाजा ने दोहरा शतक लगाया था। पहले टेस्ट मैच को ऑस्ट्रेलिया ने पारी और 242 रन से जीत लिया था।
“I was surprised that he didn’t play, he wasn’t given that opportunity… he probably would’ve had success.”@MClarke23 disappointed Australia didn’t stick with Sam Konstas in Sri Lanka.#AroundTheWicket WATCH: https://t.co/4cGtTnkD5W @ESPNAusNZ @ESPNcricinfo pic.twitter.com/O2hB3UEt9y
— Neroli Meadows (@Neroli_Meadows) February 4, 2025
भारत के खिलाफ किया था सैम ने डेब्यू
सैम कोंस्टास ने टीम इंडिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में अपना टेस्ट डेब्यू किया था। डेब्यू मैच में ही बुमराह ने कमाल का प्रदर्शन किया था और जसप्रीत बुमराह के खिलाफ काफी आक्रामक बल्लेबाजी करते सभी को हैरान कर दिया था।
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: विराट कोहली के निशाने पर सचिन-युवराज का बड़ा रिकॉर्ड, वनडे सीरीज में हो सकता है बड़ा करिश्मा