---विज्ञापन---

खेल

PAK vs NZ: पाकिस्तान को मिला नया कप्तान, बाबर आजम की टीम से छुट्टी, अफरीदी पर भी गिरी गाज

पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड दौरे के लिए अपनी वनडे और टी-20 टीम का ऐलान कर दिया है। क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में सलमान आगा को टीम की कमान सौंपी गई है।

Author Edited By : Shubham Mishra Updated: Mar 4, 2025 15:33
Pakistan cricket Team

Pakistan Squad: पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड दौरे के लिए अपनी वनडे और टी-20 टीम का ऐलान कर दिया है। क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में सलमान आगा को टीम की कमान सौंपी गई है। टी-20 में मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम को शामिल नहीं किया गया है। हालांकि, वनडे टीम की बागडोर मोहम्मद रिजवान के हाथों में ही है। चैंपियंस ट्रॉफी में बुरी तरह से फ्लॉप रहे शाहीन शाह अफरीदी को एकदिवसीय टीम में जगह नहीं दी गई है। पाकिस्तान को न्यूजीलैंड दौरे पर पांच टी-20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है।

---विज्ञापन---

पाकिस्तान को मिला नया कप्तान

चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के शर्मनाक प्रदर्शन के बाद टी-20 फॉर्मेट में टीम को नया कप्तान मिल गया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की सीरीज के लिए मोहम्मद रिजवान की जगह पर सलमान आगा को टीम की कमान सौंप दी गई है। वहीं, शादाब खान को उपकप्तान की जिम्मेदारी सौंपी गई है। रिजवान और बाबर को टी-20 टीम में जगह तक नहीं दी गई है। टी-20 सीरीज के लिए पाकिस्तान ने युवा खिलाड़ियों पर दांव खेला है। नसीम शाह को भी टी-20 टीम में मौका नहीं दिया गया है। वहीं, हैरिस रऊफ को दोनों ही टीमों में जगह नहीं दी गई है।

वनडे में रिजवान की कप्तानी बरकरार

हालांकि, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम के शर्मनाक प्रदर्शन के बावजूद वनडे फॉर्मेट में रिजवान पर सिलेक्टर्स ने बतौर कप्तान अपना भरोसा कायम रखा है। सलमान आगा को उपकप्तान की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वनडे टीम में मोहम्मद वसीम जूनियर, मोहम्मद इरफान खान को जगह दी गई है। सूफियान मुकीम और तैयाब ताहिर भी वनडे टीम में अपनी जगह बनाने में सफल रहे हैं। पीसीबी ने बताया कि इंजरी के चलते फखर जमां और सैम अयूब सिलेक्शन के लिए उपलब्ध नहीं हैं। पाकिस्तान टीम दौरे का आगाज पांच मैचों की टी-20 सीरीज से करेगी। सीरीज का पहला मुकाबला 16 मार्च, तो दूसरा मुकाबला 18 मार्च को खेला जाएगा। तीसरा मुकाबला 21 मार्च को ऑकलैंड और चौथा मैच 23 मार्च को खेला जाना है। सीरीज का आखिरी मुकाबला 26 मार्च को खेला जाएगा। वनडे सीरीज की शुरुआत 29 मार्च से होगा, जबकि आखिरी मुकाबला 5 अप्रैल को खेला जाना है।

HISTORY

Edited By

Shubham Mishra

First published on: Mar 04, 2025 03:17 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें