Sai Sudarshan: गुजरात टाइटंस के ओपनर साई सुदर्शन ने शुक्रवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए आईपीएल 2025 के मैच में टी20 क्रिकेट में 2000 रन पूरे कर लिए। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अपनी पारी में जब 32 रन बनाए, तो उन्होंने यह खास मुकाम हासिल कर लिया। सुदर्शन टी20 फॉर्मेट में सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे तेज सिर्फ ऑस्ट्रेलिया के शॉन मार्श हैं, जिन्होंने यह कारनामा 54 पारियों में किया था।
तोड़ दिया सचिन का रिकॉर्ड
तमिलनाडु के 23 साल के बल्लेबाज साई सुदर्शन ने टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज़ 2000 रन बनाने का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था, जिन्होंने 2006 में भारत के पहले टी-20 मैच में डेब्यू किया था और 2011 में 59वीं पारी में 2000 रन पूरे किए थे।
सुदर्शन ने पिछले सीजन में भी एक खास रिकॉर्ड बनाया था। वे आईपीएल में सिर्फ 25 पारियों में 1000 रन पूरे करने वाले सबसे तेज़ भारतीय बल्लेबाज बने थे। उन्होंने सचिन तेंदुलकर और रुतुराज गायकवाड़ का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 31 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी। तेंदुलकर ने यह रिकॉर्ड अप्रैल 2010 में बनाया था, जबकि गायकवाड़ ने 2022 के सीजन में 1000 रन पूरे किए थे।
सबसे तेज 2000 टी20 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज (पारी)
- 54 पारियां – साई सुदर्शन
- 59 – सचिन तेंदुलकर
- 60 – रुतुराज गायकवाड़
- 61 – देवदत्त पडिक्कल
- 61 – रजत पाटीदार
- 66 – सुरेश रैना
- 66 – ऋषभ पंत
- 66 – प्रशांत चोपड़ा
- 66 – तिलक वर्मा
- 67 – केएल राहुल
सनराइजर्स ने टाइटंस को बल्लेबाजी का मौका दिया
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने शुक्रवार को खेले गए आईपीएल मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया। सनराइजर्स हैदराबाद ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है, वहीं गुजरात टाइटन्स ने अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है। टीम ने करीम जनत की जगह जेराल्ड कोएत्जी को शामिल किया है।