---विज्ञापन---

खेल

IPL 2025: KKR के खिलाफ साई सुदर्शन का बड़ा धमाका, बने ‘नंबर 1’, देखते रह गए दुनिया भर के दिग्गज

Sai Sudarshan: गुजरात टाइटंस के ओपनर साई सुदर्शन ने इस साल के आईपीएल में शानदार बल्लेबाजी की है। वो लगभग हर मैच में रन बना रहे हैं। इसी वजह से उनकी टीम भी अच्छी फॉर्म में है।

Author Edited By : Ashutosh Singh Updated: Apr 21, 2025 21:03

Sai Sudarshan: गुजरात टाइटंस के ओपनर साई सुदर्शन ने इस साल के आईपीएल में शानदार बल्लेबाजी की है। वो लगभग हर मैच में रन बना रहे हैं। इसी वजह से उनकी टीम भी अच्छी फॉर्म में है और प्लेऑफ की रेस में मजबूत दावेदार मानी जा रही है।

गुजरात टाइटंस के लिए अच्छी बात ये है कि टीम के टॉप 3 बल्लेबाज साई सुदर्शन, कप्तान शुभमन गिल और बटलर सभी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और जमकर रन बना रहे हैं। इस बीच साई सुदर्शन ने तो ऑरेंज कैप भी हासिल कर ली है। उन्होंने निकोलस पूरन को पीछे छोड़ दिया है।

---विज्ञापन---

इस सीजन में बनाए सबसे ज्यादा रन

कोलकाता में खेले गए कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के मैच से पहले तक साई सुदर्शन ऑरेंज कैप की रेस में दूसरे नंबर पर थे। उन्होंने 7 मैचों में 365 रन बना लिए थे। उस समय पहले नंबर पर एलएसजी के निकोलस पूरन थे। साई सुदर्शन को पूरन को पीछे छोड़ने के लिए सिर्फ 4 रन चाहिए थे और उन्होंने जल्दी ही वो रन बना लिए। इसके साथ ही साई सुदर्शन ऑरेंज कैप की लिस्ट में सबसे ऊपर पहुंच गए।

सुदर्शन 50 से ज्यादा के औसत से बना रहे हैं रन

साई सुदर्शन इस आईपीएल सीजन का अपना आठवां मैच खेल रहे हैं और इस मैच में भी उन्होंने अच्छी शुरुआत की। खास बात ये है कि इस साल वो 50 से ज्यादा के औसत और 150 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से बैटिंग कर रहे हैं।

---विज्ञापन---

उनके बल्ले से चौके और छक्के लगातार निकल रहे हैं। जिस तरह की फॉर्म में वो हैं, उसे देखते हुए उम्मीद की जा सकती है कि वो आगे भी खूब रन बनाएंगे। और अगर ऐसा ही चलता रहा, तो जब टूर्नामेंट खत्म होगा, तब साई सुदर्शन ऑरेंज कैप अपने नाम कर सकते हैं।

टीम इंडिया के लिए ठोकी दावेदारी

साई सुदर्शन के शानदार प्रदर्शन से अब उनके लिए दोबारा टीम इंडिया के दरवाजे खुल सकते हैं। हालांकि उन्होंने पहले ही वनडे और टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू कर लिया है, लेकिन उसके बाद टीम से बाहर हो गए थे। टी20 में जब उन्होंने अपना पहला मैच खेला था, तब उन्हें बैटिंग का मौका नहीं मिला था। अब अगर साई सुदर्शन इसी तरह लगातार रन बनाते रहे तो जल्दी ही उन्हें फिर से टीम इंडिया में जगह मिल सकती है। हालांकि अभी आईपीएल में कई मैच बाकी हैं और दूसरे बल्लेबाज भी अच्छा प्रदर्शन करके ऑरेंज कैप की रेस में सुदर्शन को पीछे छोड़ने की कोशिश करेंगे।

First published on: Apr 21, 2025 09:03 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें