IND vs BAN: चेन्नई के चेपॉक मैदान पर भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की सीरीज का पहला मैच 19 सितंबर को खेला जाएगा। ये सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा हैं। इसी वजह से ये सीरीज दोनों देशों के लिए काफी ज्यादा अहम है। वहीं, इस सीरीज में दोनों टीमों की तरफ से कई खिलाड़ी शतक लगा सकते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि बांग्लादेश के खिलाफ भारत की तरफ से पहला शतक लगाने वाला बल्लेबाज कौन सा था। तो आइये जानते हैं कि किस भारतीय बल्लेबाज ने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में सबसे पहला शतक लगाया था।
इस दिग्गज ने बांग्लादेश के खिलाफ बनाया था सबसे पहला शतक
भारत के लिए बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पहला शतक सचिन तेंदुलकर ने बनाया था। उन्होंने 20 साल पहले साल 2004 में यह लगाया था। तब उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 248 रनों की पारी खेली थी। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 35 चौके लगाए थे। इस मैच में जहीर खान ने 75 रन बनाए थे। भारत ने इस मैच में 526 रन बनाए थे। वहीं, इस मैच में बांग्लादेश की पहली पारी 184 रन सिमट गई थी। जबकि बांग्लादेश की टीम दूसरी पारी में सिर्फ 202 रन बना पाई। इस मैच को भारत ने 140 रनों से जीत लिया।
Sachin Tendulkar 72 on 27 balls,
---विज्ञापन---when there was only 1 New Ball, Bats where thin and More fielders where on boundaries. 🔥🔥 pic.twitter.com/ubAI2CxcIF
— Abhay 🍕 (@KaunHaiAbhay) May 22, 2024
जानें किन बल्लेबाजों ने टेस्ट में बांग्लादेश के बनाए सबसे ज्यादा शतक
भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में बांग्लादेश के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हैं। बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने टेस्ट में 5 शतक बनाए हैं। इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर 3 शतकों के साथ राहुल द्रविड़ हैं। जबकि गौतम गंभीर, विराट कोहली और मुरली विजय ने टेस्ट में बांग्लादेश के खिलाफ दो-दो शतक बनाए हैं।
सचिन तेंदुलकर | 5 शतक |
राहुल द्रविड़ | 3 शतक |
गौतम गंभीर | 2 शतक |
विराट कोहली- | 2 शतक |
मुरली विजय | 2 शतक |
बांग्लादेश को टेस्ट में नहीं मिली भारत के खिलाफ जीत
भारत और बांग्लादेश के बीच अभी तक 13 टेस्ट मैच खेले गए हैं। इसमें से भारत ने 11 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि दो मैच ड्रॉ रहे हैं। टेस्ट क्रिकेट में बांग्लादेश की टीम आज तक टीम इंडिया को नहीं हरा पाई है।
25 Years to Tendulkar’s Greatest Hundred!
He’s the oak that creaks, matters little to his countrymen, for their gods are never infallible. Yet even in his moment of fallibility, he showed physical courage: his back was in such excruciating pain that he batted with a brace, after… pic.twitter.com/LkQlvlIoNt
— Cricketopia (@CricketopiaCom) January 30, 2024