---विज्ञापन---

खेल

सचिन तेंदुलकर ने किया खुलासा, स्वीप शॉट खेलकर ऋषभ पंत क्यों गिरते हैं?

ऋषभ पंत को अक्सर स्वीप शॉट खेलकर गिरते हुए देखा जाता है। जिसको लेकर अब महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने बताया कि वे इस शॉट को खेलकर जानबूझकर क्यों गिरते हैं?

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Vishal Pundir Updated: Aug 7, 2025 06:55
Rishabh Pant
Rishabh Pant

Rishabh Pant: ऋषभ पंत के लिए इंग्लैंड दौरा काफी शानदार रहा, लेकिन चौथे टेस्ट में ये विकेटकीपर बल्लेबाज चोटिल होकर पांचवें टेस्ट से बाहर हो गया था। हालांकि चौथे टेस्ट में पैर में फ्रैक्चर होने के बावजूद पंत बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरे थे। अक्सर देखा जाता है कि ऋषभ पंत स्वीप शॉट खेलकर नीचे गिर जाते हैं। वहीं अब महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने खुलासा करते हुए बताया कि आखिर क्यों ऋषभ पंत स्वीप शॉट खेलकर जानबूझकर नीचे गिर जाते हैं? बता दें, चौथे टेस्ट के दौरान पंत को रिवर्स शॉट मारने के दौरान ही पैर में चोट लगी थी।

---विज्ञापन---

स्वीप शॉट खेलकर क्यों गिरते हैं पंत?

महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने रेडिट पर ऋषभ पंत के स्वीप शॉट को लेकर बातचीत करते हुए बताया कि “पंत जो स्वीप शॉट खेलते हैं, उसमें उनको गेंद के नीचे आकर उसको थोड़ा ऊपर आकर स्कूप करना पसंद है। लोगों को लगता है कि वे गिर गए हैं लेकिन ऐसा वे जानबूझकर करते हैं ताकि वे गेंद के नीचे आसानी से आ सकें। उनका ये शॉट खेलने का राज गेंद की नीचे अच्छे से आना है। इस शॉट को खेलते हुए उनका कोई संतुलन नहीं बिगड़ता है।”

उनके इस शॉट को लेकर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान ऋषभ पंत पर काफी सवाल उठे थे, दिग्गज सुनील गावस्कर ने खुद कमेंट्री के दौरान पंत की इस शॉट को लेकर कड़ी आलोचना की थी, लेकिन बाद में पंत ने अपने इस शॉट को और बेहतर किया।

इंग्लैंड में पंत का शानदार प्रदर्शन

टीम इंडिया का अब इंग्लैंड दौरा खत्म हो चुका है। इस दौरे पर टीम इंडिया ने इंग्लैंड के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली। आखिरी टेस्ट में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 6 रनों से हारकर सीरीज को 2-2 की बराबरी पर खत्म किया था। इस सीरीज में पंत ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 400 से ज्यादा रन बनाए थे। जिसमें 2 शतक और 3 अर्धशतक शामिल रहे। सीरीज के पहले ही मैच में पंत के बल्ले से ये 2 शतक निकले थे।

ये भी पढ़ें:-शुभमन गिल- ऋषभ पंत को मिली बुरी खबर, नई ICC रैकिंग में यशस्वी-सुंदर की हुई बल्ले-बल्ले  

First published on: Aug 07, 2025 06:54 AM

संबंधित खबरें