---विज्ञापन---

खेल

AFG vs SA: कौन हैं रयान रिकेल्टन? जिन्होंने कराची की धरती पर रच दिया इतिहास

Ryan Rickelton: पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा बने रयान रिकेल्टन ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने शतकीय पारी खेली थी।

Author Edited By : Alsaba Zaya Updated: Feb 21, 2025 18:03

Ryan Rickelton: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का मैच नंबर 3 अफगानिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका के बीच खेला जा रहा है। कराची में खेले जा रहे इस मैच में साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज रयान रिकेल्टन ने शानदार शतकीय पारी खेली। उन्होंने विरोधी टीम के खिलाफ जमकर चौके और छक्के लगाए। अब वह बतौर विकेटकीपर साउथ अफ्रीका के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।

रयान रिकेल्टन ने रचा इतिहास

अफगानिस्तान के खिलाफ रयान रिकेल्टन ने चैंपियंस ट्रॉफी में अपने करियर का पहला शतक बनाया। इसके अलावा वह साउथ अफ्रीका की ओर से चैंपियंस ट्रॉफी में शतक लगाने वाले पहले विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले चैंपियंस ट्रॉफी में किसी भी प्रोटियाज विकेटकीपर बल्लेबाज ने चैंपियंस ट्रॉफी में शतक नहीं जड़ा था।

---विज्ञापन---

चैंपियंस ट्रॉफी में विकेटकीपर द्वारा शतक

रन खिलाड़ी विरोधी टीम स्थान वर्ष
145 एंडी फ्लावर भारत कोलंबो 2002
134* कुमार संगकारा इंग्लैंड द ओवल 2013
118* टॉम लैथम पाकिस्तान कराची 2025
103 रयान रिकेल्टन अफगानिस्तान कराची 2025

हेनरिक क्लासेन की जगह मिला था मौका

अनुभवी बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन इस मैच में कोहनी में चोट की समस्या की वजह से नहीं खेल पाए थे। उनकी जगह रयान रिकेल्टन को मौका मिला था। उन्होंने भी चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में शतकीय पारी खेलकर आने वाले मैचों के लिए जगह पक्की कर ली है। रयान रिकेल्टन ने इस मैच में 106 गेंदों में 103 रन बनाए थे, जिसमें 7 चौके के अलावा 1 छक्का शामिल था। उनके अलावा कप्तान टेम्बा बावुमा ने 76 गेंदों में 58 रनों की पारी खेली थी।

करियर पर एक नजर

28 साल के रयान रिकेल्टन ने अब तक साउथ अफ्रीका के लिए 10 टेस्ट मैच में 41.07 की औसत के साथ 616 रन बनाए हैं। इसके अलावा 7 वनडे मैच में उन्होंने 31.33 की औसत के साथ 291 रन बनाए हैं। वहीं 13 टी-20 मैच में इस खिलाड़ी के नाम 195 रन हैं।

साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन

रयान रिकेलटन (विकेटकीपर), टोनी डी जोरजी, टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वान डेर डुसेन, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, मार्को जानसन , केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी।

अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवन

रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, सेदिकुल्लाह अटल, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, गुलबदीन नायब, मोहम्मद नबी, राशिद खान, फजलहक फारूकी, नूर अहमद।

HISTORY

Edited By

Alsaba Zaya

First published on: Feb 21, 2025 06:00 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें