---विज्ञापन---

खेल

CSK के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने हासिल किया बड़ा मुकाम, रिकॉर्ड बुक में दर्ज करवाया अपना नाम

Ruturaj Gaikwad: आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड ने टी20 क्रिकेट में एक नया मुकाम हासिल कर लिया है. गायकवाड़ ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के पहले मैच में अपने 5000 टी20 रन पूरे किए. इसी के साथ वो टी20 क्रिकेट में सबसे तेज 5000 रन बनाने वाले भारत के दूसरे सबसे तेज बल्लेबाज बन गए हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Nov 26, 2025 14:54
Ruturaj Gaikwad
खबर सुनें
News24 एआई आवाज़

Ruturaj Gaikwad Record: आईपीएल 2026 की शुरुआत से पहले चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने बड़ा धमाका कर दिया है. गायकवाड़ ने अपने बल्ले का कमाल दिखाते हुए एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है. टीम इंडिया से बाहर चल रहे गायकवाड़ इस वक्त सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेल रहे हैं और बुधवार को उन्होंने टी20 क्रिकेट में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. इस लिस्ट में भारतीय बल्लेबाजों में उनसे आगे सिर्फ केएल राहुल हैं.

ऋतुराज गायकवाड़ ने टी20 क्रिकेट में बनाया बड़ा रिकॉर्ड

बुधवार से शुरू हुए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में ऋतुराज ने मैदान पर उतरते ही टी20 क्रिकेट में अपने 5000 रन पूरे कर लिए. इसमें उनके आईपीएल, टी20 इंटरनेशनल और डोमेस्टिक टी20 के सभी रन शामिल हैं. वे टी20 क्रिकेट में सबसे तेज 5000 रन बनाने वाले भारत के दूसरे बल्लेबाज बन गए. उनसे आगे सिर्फ भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल हैं.

---विज्ञापन---

हालांकि, टी20 में सबसे तेज 5000 रन पूरा करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल के नाम दर्ज है, जिन्होंने सिर्फ 132 पारियों में ये कारनामा किया था. वहीं, भारतीयों की बात करें तो राहुल ने 143 पारियों में यह आंकड़ा छुआ था. गायकवाड़ ने 145 पारियों में यह मुकाम हासिल कर लिया है. इस दौरान उनके बल्ले से 6 शतक और 35 अर्धशतक निकले हैं. उनका औसत 39.33 का और स्ट्राइक रेट 140 से भी अधिक का रहा है.

ये भी पढ़ें- टूट गया वैभव सूर्यवंशी का बड़ा रिकॉर्ड, IPL 2026 Auction से पहले CSK के स्टार खिलाड़ी ने तूफानी शतक जड़ मचाई तबाही  

टीम इंडिया में वापसी की इंतजार

हालांकि, घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बावजूद ऋतुराज गायकवाड़ अभी किसी भी फॉर्मेट में भारत के लिए नहीं खेल रहे. आईपीएल में वे लगातार चमक रहे हैं और चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी संभाल रहे हैं. CSK ने उन्हें आईपीएल 2026 सीजन के लिए फिर से रिटेन किया है. अब देखना होगा कि गायकवाड़ का टीम इंडिया में वापसी का इंतजार कब खत्म होता है.

ये भी पढ़ें- ICC ODI Rankings: बिना खेले रोहित शर्मा बने नंबर 1, न्यूजीलैंड के स्टार प्लेयर को पछाड़ फिर हासिल किया ‘ताज’

First published on: Nov 26, 2025 02:51 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.