RR vs KKR: राजस्थान रॉयल्स (RR) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीमें 26 मार्च को गुवाहाटी के बारसापारा स्टेडियम में आईपीएल 2025 के छठे मुकाबले में आमने-सामने होंगी। दोनों ही टीमें इस सीजन अब तक एक-एक मैच खेल चुकी हैं, लेकिन दोनों को ही हार का सामना करना पड़ा है।
डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ सात विकेट से हार झेलनी पड़ी थी। वहीं, राजस्थान रॉयल्स (RR) को एक हाई-स्कोरिंग मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने 44 रनों से हराया था।
अब दोनों ही टीमें गुवाहाटी में इस मुकाबले को जीतकर सीजन की अपनी पहली जीत दर्ज करने की कोशिश करेंगी। इस रोमांचक मुकाबले से पहले हम आपको दोनों टीमों के हेड-टू-हेड रिकॉर्ड के बारे में जानकारी देंगे।
RR vs KKR: हेड टू हेड रिकॉर्ड
आईपीएल में अब तक राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच कुल 30 मुकाबले खेले जा चुके हैं। इन मैचों में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली है। राजस्थान और कोलकाता ने अब तक 14-14 मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि दो मुकाबले बिना किसी नतीजे के समाप्त हुए हैं। अगर गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों के रिकॉर्ड की बात करें, तो यहां IPL 2024 में राजस्थान और कोलकाता के बीच एक मैच खेला गया था। हालांकि, बारिश के कारण उस मुकाबले का कोई नतीजा नहीं निकल सका था।
KKR vs RR : Head-to-Head
Matches – 30 , KKR – 14, RR – 14, NR – 2
Narine smashed a iconic 1⃣0⃣0⃣ last year but unfortunately match didn’t go in our favor
Let’s switch back to winning ways with a crucial away win pic.twitter.com/lgWyn9PhDK
— Rokte Amar KKR (@Rokte_Amarr_KKR) March 25, 2025
RR vs KKR: बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम के आंकड़े
बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में अब तक आईपीएल के कुल 4 मुकाबले खेले जा चुके हैं। इनमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने केवल 1 मैच जीता है, जबकि लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को 2 मुकाबलों में जीत मिली है। वहीं, एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकल सका। दिलचस्प बात यह है कि टॉस जीतने वाली टीम अब तक इस मैदान पर एक भी मैच नहीं जीत पाई है, जबकि टॉस हारने वाली टीम ने तीन बार जीत दर्ज की है। इस वेन्यू पर सर्वाधिक टीम स्कोर 199/4 है, जिसे राजस्थान रॉयल्स ने 2023 में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बनाया था। ऐसे में यह देखना रोमांचक होगा कि इस बार कौन सी टीम बाजी मारती है।
Edited By