---विज्ञापन---

खेल

M Chinnaswamy Stadium: होम ग्राउंड पर चेन्नई को हरा पाएगी बेंगलुरु? आंकड़ों ने बढ़ाई RCB फैंस की टेंशन

M Chinnaswamy Stadium: IPL 2024 के 68वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टक्कर चेन्नई सुपर किंग्स से होगी। यह मैच RCB के होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। अंतिम-4 में एंट्री के लिए यह मैच दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम है।

Author Edited By : Rajat Gupta Updated: May 17, 2024 17:26
Royal Challengers Bengaluru and Chennai Super Kings perform at M Chinnaswamy Stadium Bengaluru
जानें एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन।

M Chinnaswamy Stadium: IPL 2024 के 68वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टक्कर चेन्नई सुपर किंग्स से होगी। यह मैच RCB के होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। अंतिम-4 में एंट्री के लिए यह मैच दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम है। फैंस को भी इस महामुकाबले का बेसब्री से इंतजार है। मुकाबला भले ही RCB के घरेलू मैदान पर हो रहा हो पर आंकड़ों ने बेंगलुरु के फैंस की टेंशन बढ़ा दी है। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में दोनों टीमों का प्रदर्शन कैसा रहा है, आइए जानते हैं।

होम ग्राउंड पर बेंगलुरु का प्रदर्शन

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अब तक 90 मैच खेले हैं। इस दौरान टीम ने 43 मैच जीते (1 सुपर ओवर में) हैं, साथ 43 में उन्हें हार का सामना भी करना पड़ा है। होम ग्राउंड पर RCB के 4 मुकाबले बेनतीजा भी रहे हैं। चिन्नास्वामी में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 21 और लक्ष्य का पीछा करते हुए 21 मैच जीते हैं। इस मैदान पर बेंगलुरु का सर्वाधिक स्कोर 263 रन और लोएस्ट स्कोर 82 रन है। चिन्नास्वामी स्टेडियम में RCB का विनिंग परसेंटेज 47.77 है।

---विज्ञापन---

चिन्नास्वामी स्टेडियम में CSK का प्रदर्शन

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स के आंकड़ों पर नजर डालें तो टीम ने इस मैदान पर 11 मैच खेले हैं। इस दौरान टीम ने 6 मैच जीते हैं और 4 में उन्हें पराजय का सामना करना पड़ा है। 1 मैच नो रिजल्ट भी रहा है। RCB के होम ग्राउंड पर चेन्नई ने पहले बैटिंग करते हुए 4 और लक्ष्य का पीछा करते हुए 2 मैच जीते हैं। इस मैदान पर CSK का हाइएस्ट स्कोर 226 रन और लोएस्ट स्कोर 128 रन है। चिन्नास्वामी स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स का विनिंग परसेंटेज 54.54 है।

ये भी पढ़ें: हरभजन ने T20 WC को लेकर IPL शेड्यूल को बताया था गलत, कुंबले ने दिया करारा जवाब

ये भी पढ़ें: ‘रोहित-हार्दिक को MI करे रिलीज, सूर्यकुमार या बुमराह को बनाए कप्तान’, सहवाग-तिवारी का बड़ा बयान

First published on: May 17, 2024 05:26 PM

संबंधित खबरें