---विज्ञापन---

खेल

ऑस्ट्रेलिया से निपटने के लिए अकेले काफी हैं रोहित-विराट, आंकड़े देख विरोधियों की फटी नींद!

India vs Australia: रोहित शर्मा और विराट कोहली ने भारत के लिए कई सालों तक कमाल का प्रदर्शन किया है. खासकर वनडे में दोनों खिलाड़ियों का जलवा देखने को मिला है. हालांकि, ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर भी रोहित शर्मा और विराट कोहली ने वनडे में धमाल मचाया है. दोनों के आंकड़े शानदार हैं. उनके आंकड़े देख कहीं न कहीं विरोधी टीम में हलचल जरूर होगी.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Alsaba Zaya Updated: Oct 13, 2025 12:58

India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज के अलावा 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी. वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया में रोहित शर्मा और विराट कोहली को भी जगह दी गई है. दोनों खिलाड़ी लगभग 7 महीने बाद भारत के लिए क्रिकेट खेलेंगे. लंबे समय बात दो भारतीय दिग्गज एक साथ नजर आने वाले हैं. ऐसे में फैंस के बीच खासा उत्साह है. ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर वनडे प्रारूप में रोहित और विराट का आंकड़ा शानदार है. ये दोनों खिलाड़ी कंगारुओं से निपटने के लिए काफी हैं. ऐसा हम नहीं, आंकड़े इस बात की गवाही दे रहे हैं.

रोहित शर्मा और विराट कोहली के शानदार आंकड़े

ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर वनडे में रोहित और विराट का करियर शानदार रहा है. रोहित ने अब तक कंगारुओं की धरती पर 19 वनडे मैच खेले हैं. इस दौरान हिटमैन ने 58.23 की औसत के साथ 990 रन बनाए हैं. वहीं रोहित के बल्ले से 4 शतक के अलावा 2 अर्धशतक भी निकले हैं. उनका स्ट्राइक रेट 90.99 का रहा है.

---विज्ञापन---

कोहली के आंकड़े पर नजर डालें तो उन्होंने अब तक 18 मैच खेले हैं. उन्होंने इस दौरान 47.17 की औसत के साथ 802 रन बनाए हैं. उनके बल्ले से 3 शतक के अलावा 4 अर्धशतक निकले हैं. विराट ने 88.71 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है.

दोनों के आंकड़े देखकर कहीं न कहीं ऑस्ट्रेलिया टीम में हलचल जरूर होगी. ये दोनों खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया से निपटने के लिए काफी हैं.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-IPL 2026: चैंपियन RCB की टीम इन 13 खिलाड़ियों को करेगी रिटेन! विराट कोहली के भविष्य पर भी होगा फैसला 

दोनों के करियर पर एक नजर

रोहित शर्मा ने 67 टेस्ट मैच में 40.57 की औसत के साथ 4301 रन बनाए हैं. वहीं 273 वनडे में उन्होंने 48.76 की औसत के साथ 11168 रन बनाए हैं. इसके अलावा 159 टी-20 मैच में इस खिलाड़ी के बल्ले से 32.05 की औसत के साथ 4231 रन बनाए हैं.

वहीं, विराट ने अपने टेस्ट करियर में 123 मैच में 46.85 की औसत के साथ 9230 रन बनाए हैं. 302 वनडे मैच में उनके बल्ले से 57.88 की औसत के साथ 14181 रन निकले हैं. इसके अलावा 125 टी-20 में उन्होंने 48.69 की औसत के साथ 4188 रन बनाए हैं.

ये भी पढ़ें:-IND vs AUS: टीम इंडिया के खिलाफ सीरीज से पहले मिचेल मार्श का बड़ा बयान, शुभमन गिल की सेना को किया चैलेंज 

First published on: Oct 13, 2025 12:58 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.