IPL 2025: मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान और ओपनर रोहित शर्मा का फॉर्म काफी समय से खराब चल रहा था, लेकिन सीएसके के खिलाफ उन्होंने शानदार वापसी की। रोहित ने इस मैच में नाबाद 76 रन की दमदार पारी खेली, जिसकी मदद से मुंबई इंडियंस ने यह मुकाबला 9 विकेट से जीत लिया। फॉर्म में लौटने के बाद रोहित शर्मा ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के असिस्टेंट कोच का शुक्रिया अदा किया। ये वही कोच हैं जिन्हें हाल ही में बीसीसीआई ने टीम इंडिया से बाहर कर दिया था।
रोहित ने किसे दिया शानदार वापसी का श्रेय?
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 45 गेंदों में 76 रन बनाए। उनकी इस पारी में 4 चौके और 6 लंबे छक्के शामिल थे। लंबे समय से खराब फॉर्म में चल रहे रोहित को इस बेहतरीन पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
मैच के बाद रोहित ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अभिषेक नायर को धन्यवाद कहा। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खराब प्रदर्शन के बाद रोहित ने अभिषेक नायर के साथ मिलकर अपनी बैटिंग और फिटनेस पर काफी मेहनत की थी। अभिषेक ने रोहित की फिटनेस सुधारने में भी अहम रोल निभाया। इसी वजह से रोहित ने अपनी वापसी का श्रेय उन्हें दिया है।
अभिषेक नायर को हाल ही में BCCI ने किया था बाहर
टीम इंडिया में असिस्टेंट कोच की जिम्मेदारी निभा रहे अभिषेक नायर को हाल ही में बीसीसीआई ने कोचिंग स्टाफ से हटा दिया था। इसके बाद वे फिर से कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से उसी भूमिका में जुड़ गए हैं। टीम इंडिया में काम करने से पहले भी अभिषेक नायर केकेआर के साथ जुड़े हुए थे।
रोहित शर्मा के अलावा केएल राहुल ने भी अपने अच्छे प्रदर्शन का श्रेय अभिषेक नायर को दिया है। इस सीजन की शुरुआत से पहले अभिषेक नायर ने इन दोनों स्टार खिलाड़ियों के साथ जमकर मेहनत की थी।