---विज्ञापन---

खेल

IND vs ENG: कटक में शर्मा जी के लड़के ने लूटी महफिल, ‘क्रिकेट के भगवान’ का रिकॉर्ड चकनाचूर

रोहित शर्मा का बल्ला कटक में जमकर बोला। हिटमैन ने अपनी आतिशी पारी के साथ ही सचिन तेंदुलकर को खास मामले में पीछे छोड़ दिया है।

Author Edited By : Shubham Mishra Updated: Feb 10, 2025 10:51
Rohit Sharma

Rohit Sharma Sachin Tendulkar: लंबे समय के इंतजार के बाद कटक में हिटमैन का टॉप क्लास शो देखने को मिला। शर्मा जी के लड़के ने दूसरे वनडे मुकाबले में इंग्लिश गेंदबाजी अटैक को मजाक बनाकर रख दिया। 90 गेंदों की अपनी पारी में कप्तान साहब ने फैन्स का खूब मनोरंजन किया और चौके-छक्कों की बारिश कर डाली। रोहित की इस शतकीय पारी से टीम मैनेजमेंट ने भी राहत की सांस ली होगी। रोहित ने अपनी 119 रन की आतिशी इनिंग में 90 रन तो सिर्फ बाउंड्री से बटोरे। शतक के साथ फॉर्म में लौटे हिटमैन ने सचिन तेंदुलकर का बड़ा रिकॉर्ड भी चकनाचूर कर डाला है।

कटक में आया हिटमैन का तूफान

खराब फॉर्म को लेकर लगातार आलोचना झेल रहे रोहित शर्मा ने कटक में हर किसी को मुहंतोड़ जवाब दिया। इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे में हिटमैन ने अपनी फॉर्म को लेकर उठ रहे तमाम सवालों पर पूर्ण विराम लगा दिया। इंग्लैंड से मिले 305 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को हिटमैन ने शुभमन गिल के साथ मिलकर ताबड़तोड़ शुरुआत दी।

---विज्ञापन---

दोनों ने पहले विकेट के लिए मिलकर 136 रन की साझेदारी जमाई। रोहित पुरानी लय में दिखाई दिए और उन्होंने 90 गेंदों का सामना करते हुए 119 रन की धांसू पारी खेली। अपनी इस इनिंग में भारतीय कप्तान ने 12 चौके और 7 गगनचुंबी छक्के जमाए।

सचिन का रिकॉर्ड चकनाचूर

रोहित शर्मा ने अपनी इस पारी के दौरान सचिन तेंदुलकर के बड़े रिकॉर्ड को भी चकनाचूर कर डाला है। रोहित इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर ओपनर भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में अब दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने इस मामले में सचिन को पीछे छोड़ दिया है। सचिन के नाम ओपनर के तौर पर 15,335 रन दर्ज हैं, जबकि रोहित ने अब 15,404 रन बना लिए हैं। इस लिस्ट में रोहित से आगे अब सिर्फ वीरेंद्र सहवाग का नाम है, जिन्होंने बतौर सलामी बल्लेबाज 15,758 रन ठोके हैं।

टीम इंडिया ने सीरीज की सील

कटक में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 4 विकेट से मात दी। इस जीत के साथ ही रोहित एंड कंपनी ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त भी हासिल कर ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की पूरी टीम 304 रन बनाकर ऑलआउट हुई। टीम की ओर से जो रूट ने 69, तो बेन डकेट ने 65 रन की दमदार पारी खेली। इंडियन टीम ने 305 रन के लक्ष्य को 44.3 ओवर में सिर्फ 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

HISTORY

Edited By

Shubham Mishra

First published on: Feb 10, 2025 10:51 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें