Rohit Sharma: रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फाइनल में धमाकेदार अर्धशतक जड़ कर महिफल लूट ली। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ इस मैच में भारत को दमदार शुरुआत दिलाई और 10 ओवर में ही पहली विकेट के लिए शुभमन गिल के साथ मिलकर 64 रनों की साझेदारी निभाई। भारत को शानदार शुरुआत दिलाने के बाद भी हिटमैन नहीं रुके। उन्होंने इस मैच में धमाकेदार अर्धशतक ठोक डाला। हालांकि वह शतक से चूक गए। लेकिन इसके बाद भी उन्होंने करोड़ों फैंस का दिल जीत लिया।
रोहित शर्मा का बड़ा करिश्मा
दुबई के मैदान पर खेले जा रहे मुकाबले में रोहित शर्मा शुरुआत से ही आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए दिखे। उन्होंने खुलकर बल्लेबाजी की और कीवी गेंदबाजों की जमकर खबर ली। हालांकि केवल फाइनल में ही नहीं बल्कि रोहित पूरे टूर्नामेंट में भारत को अच्छी शुरुआत दिलाते हुए नजर आए थे। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में खुलकर बल्लेबाजी की। अपनी पारी के दौरान रोहित ने सभी दिशा में शॉट खेला। हालांकि रोहित शर्मा शतक से चूक गए। लेकिन इसके बावजूद उन्होंने अपनी बेहतरीन अर्धशतकीय पारी से करोड़ों भारतीयों का दिल जीत लिया, क्योंकि उन्होंने खुलकर बल्लेबाजी की।
उन्होंने 83 गेंदों में 76 रनों की शानदार पारी खेली। इस दौरान हिटमैन ने 7 चौके के अलावा 3 छक्के अपने नाम किए। इसके अलावा रोहित ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे प्रारूप में अपने 1 हजार रन पूरे कर लिए। इसके अलावा बतौर कप्तान वनडे में रोहित ने भारत के लिए अपने 2500 रन भी पूरे किए।
WELL PLAYED, ROHIT SHARMA. 🌟
---विज्ञापन---– 76 (83) with 7 fours and 3 sixes in the CT Final. The Hitman roared at the biggest stage in the most important match. 🇮🇳 #indvsnzfinal pic.twitter.com/rDO8nLyKyW
— fans_club.. (@MANISHKUMA25263) March 9, 2025
न्यूजीलैंड ने बनाए थे 251 रन
पहले बल्लेबाजी करते हुए इस मैच में न्यूजीलैंड को अच्छी शुरुआत मिली। पहले विकेट के लिए रचिन रविंद्र और विल यंग ने न्यूजीलैंड को शानदार शुरुआत दिलाई थी। दोनों ने मिलकर 57 रन जोड़े थे। हालांकि इसके बाद भारतीय स्पिनरों ने अपना जलवा दिखाया और न्यूजीलैंड 50 ओवर में केवल 251 रन ही बना सकी। कीवी टीम की ओर से माइकल ब्रेसवेल ने 40 गेंदों में 53 रन बनाए। इसके अलावा डेरिल मिचेल ने 101 गेंदों में 63 रनों की सूझबूझ भरी पारी खेली। भारत की ओर से वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट झटके।