Rohit Sharma: रोहित शर्मा फिलहाल आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस की ओर से भाग ले रहे हैं। हालांकि अब तक खेले गए मुकाबले में रोहित का बल्ला नहीं चला है। रोहित आईपीएल 2025 के दौरान हाल ही में हॉटस्टार का हिस्सा बने थे, जहां पर उन्होंने अपनी वायरल लाइन ‘कोई गार्डन में घूमेगा’ के पीछे की कहानी बताई है। आखिरकार रोहित शर्मा को क्यों ऐसा कहने की जरूरत पड़ी। भारतीय कप्तान ने खुद इसके पीछे की सच्चाई बताई है।
रोहित शर्मा ने खोला राज
हॉस्टार पर बात करते हुए रोहित शर्मा ने कहा कि यह विशाखापट्टनम टेस्ट मैच की बात है। ओवर खत्म हो चुका था और खिलाड़ी ऐसे टहल रहे थे जैसे किसी बगीचे में घूम रहे हों। कोई भी जल्दी में नहीं था, सब आराम से थे। मैं स्लिप में फील्डिंग कर रहा था और दोनों तरफ से स्पिनर गेंदबाजी कर रहे थे। मैच बहुत नाजुक स्थिति में था, हमें हर हाल में जीतना था। मैंने सुबह ही सबको कहा था कि हमें थोड़ी ज्यादा मेहनत करनी होगी, लेकिन खिलाड़ी मैदान में मस्ती कर रहे थे।
रोहित ने कहा कि उस समय भारत को एक विकेट की बहुत जरूरत थी और वह खिलाड़ियों की कोशिश में कमी देखकर निराश थे। उन्होंने आगे कहा कि मैंने दो-तीन ओवर देखे और फिर बोला कि ये ऐसे नहीं चलेगा, इस तरह क्रिकेट नहीं खेली जा सकती। सब बस जैसे-तैसे खेल रहे थे, जिससे मुझे गुस्सा आया। फिर मैंने सबको समझाया कि ऐसा मत करो। सामने एक अच्छी साझेदारी चल रही थी और मैं किसी भी तरह एक विकेट लेना चाहता था। ऐसे समय में सबको मिलकर मेहनत करनी होती है। लेकिन मैंने देखा कि सब अपने-अपने में लगे थे, जो मुझे अच्छा नहीं लगा।
रोहित शर्मा का हालिया प्रदर्शन निराशाजनक
अब तक खेले गए 6 मैचों में रोहित ने कमाल का प्रदर्शन किया था। उन्होंने अब तक एक भी अर्धशतक नहीं बनाया है। रोहित ने आखिरी 6 पारियों में 26,18, 17, 13,8 और 0 रन बनाए हैं।