Rohit Sharma: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा अब टेस्ट क्रिकेट से भी संन्यास ले चुके हैं। इंग्लैंड दौरे से पहले रोहित ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा। इसके अलावा रोहित टी20 विश्व कप 2024 जीतने के बाद इस फॉर्मेट से भी संन्यास ले चुके थे। अब रोहित आईपीएल के अलावा वनडे क्रिकेट में फैंस को खेलते हुए दिखाई देंगे। वहीं अब फैंस को इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित शर्मा की बल्लेबाजी देखने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ेगा।
फैंस को करना होगा इंतजार
टीम इंडिया जून में इंग्लैंड का दौरा करने वाली है। 20 जून से इस दौरे की शुरुआत होगी, जहां दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। ये सीरीज अगस्त तक खेली जाएगी। जिसको लेकर जल्द ही टीम इंडिया का ऐलान हो सकता है। चूंकि रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं तो वे इस दौरे पर टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे। उनकी जगह शुभमन गिल को कप्तान बनाया जा सकता है।
Countless memories, magnificent moments.
Thank you, Captain 🫡🫡#RohitSharma pic.twitter.com/l6cudgyaZC
---विज्ञापन---— BCCI (@BCCI) May 7, 2025
अगस्त में खेलते दिखाई देंगे रोहित
इंग्लैंड दौरे के बाद टीम इंडिया अगस्त में बांग्लादेश का दौरा करेगी। इस दौरे पर भारत और बांग्लादेश के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज में रोहित शर्मा खेलते हुए दिखाई देंगे। सीरीज का पहला वनडे मैच 17 अगस्त को खेला जाएगा। इसके अलावा दूसरा और तीसरा मैच 20 और 23 अगस्त को खेला जाएगा। इतना ही नहीं इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज भी खेली जाएगी, लेकिन रोहित टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं तो वे इस सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे।
फैंस को रोहित शर्मा अब सिर्फ वनडे फॉर्मेट में ही खेलते हुए दिखाई देंगे। ऐसे में उनके पास काफी लंबे-लंबे ब्रेक भी होंगे। फैंस को उम्मीद है कि रोहित शर्मा साल 2027 वर्ल्ड कप तक वनडे खेलना जारी रखेंगे।
ये भी पढ़ें:- INDW vs SLW: स्मृति मंधाना ने फाइनल में जड़ा शतक, बनीं ऐसा करने वाली दुनिया की तीसरी बल्लेबाज