Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में भारत का मुकाबला न्यूजीलैंड से होगा। इस महामुकाबले में भारतीय टीम की उम्मीदें कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पर टिकी होंगी। विराट कोहली इस समय चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार शतक ठोका था। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में उन्होंने 84 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली थी।
वहीं, रोहित शर्मा को इस टूर्नामेंट में अच्छी शुरुआत मिल रही हैं। लेकिन वो अभी तक कोई भी बड़ी पारी नहीं खेल पाएं हैं। ऐसे में फैंस उम्मीद कर रहे होंगे कि वो फाइनल में बड़ी पारी खेले। आइये जानते हैं कि चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में इन दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन कैसा रहा है।
चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में रोहित शर्मा-विराट कोहली का प्रदर्शन
विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों ने ही चैंपियंस ट्रॉफी में दो बार फाइनल में खेल चुके हैं। रोहित शर्मा ने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबलों में अब तक कुल 2 मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 29 रन बनाए हैं। 2017 के फाइनल में रोहित शर्मा खाता भी नहीं खोल पाए थे। वहीं, 2013 के फाइनल में रोहित शर्मा केवल 9 ही रन बनाकर आउट हो गए थे।
Virat Kohli’s extraordinary running between the wickets speaks for itself ⚡ pic.twitter.com/r1zCniB9cn
— ICC (@ICC) March 6, 2025
वहीं अगर विराट कोहली की बात करें तो उन्होंने फाइनल मुकाबलों में 2 मैचों में कुल 46 रन बनाए हैं। विराट कोहली ने 2013 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ विराट कोहली ने 34 बॉल पर 43 रनों की एक ठीकठाक पारी खेली थी। साल 2017 में भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल हुआ तो वहां विराट कोहली 9 बॉल पर केवल 5 ही रन बनाकर आउट हो गए थे।
9 मार्च को होगा मुकाबला
फैंस इस मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स हिंदी, स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क और डीडी स्पोर्ट्स पर लाइव देख सकते हैं। इस अहम मुकाबले में भारतीय टीम के प्रशंसक रोहित शर्मा और विराट कोहली से बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे हैं, ताकि टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब अपने नाम कर सके।
IND vs NZ Champions Trophy Final की संभावित प्लेइंग 11
भारत की संभावित एकादश: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती।
न्यूजीलैंड की संभावित एकादश: विल यंग, रचिन रविंद्र, केन विलियमसन, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), मैट हेनरी, काइल जैमिसन, विल ओरौर्के।