Rohit Sharma Fitness Controversy: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की फिटनेस को लेकर अक्सर सवाल उठते रहते हैं और ये सवाल नेता लोग उठा रहे हैं। बीते दिन एक पार्टी की प्रवक्ता ने रोहित शर्मा की फिटनेस पर सवाल उठाया था, जिसपर बवाल मच रहा है। वहीं, अब रोहित शर्मा की फिटनेस को लेकर टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार का बड़ा बयान दिया है। अपने बयान से प्रवीण कुमार ने आलोचकों का मुंह बंद करने का काम किया है।
क्या बोले प्रवीण कुमार?
एक पॉडकास्ट के दौरान जब पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार से रोहित शर्मा की फिटनेस को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि “छक्के तो वे 120-120 मीटर के मारते है ना तो क्या दिक्कत है। मैं ये नहीं मानता कि सिक्स पैक वाला खिलाड़ी ही टीम में होगा। सब खिलाड़ियों को पता है उनके शरीर को क्या चाहिए?”
Rohit Sharma की Fitness पर सवाल करने वालों को देखना चाहिए कि वो 100-120 meter दूर छक्के मारता है और तीनों Format खेल रहा: Praveen Kumar ( Ex- Cricketer) #RohitSharma pic.twitter.com/rLbmx0pXyK
— Shubhankar Mishra (@shubhankrmishra) March 3, 2025
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: सेमीफाइनल में कौन करेगा ग्लेन मैक्सवेल को आउट? आर अश्विन ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी
रोहित की फिटनेस पर सवाल उठाने वाली नेता को बीसीसीआई ने भा करारा जवाब दिया था। बीसीसीआई के सचिव देवजीत सैकिया ने कहा, “यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि इस तरह की अपमानजनक, मनोबल गिराने वाली टिप्पणियां की जा रही हैं, जब टीम एक महत्वपूर्ण वैश्विक टूर्नामेंट के निर्णायक चरण में है।”
#WATCH | Chandigarh: On Congress leader Shama Mohamed’s comments on Rohit Sharma, former Indian cricketer Yograj Singh said, “… The people of our country cannot say bad about our players and our countrymen while living in this country… If anyone sitting in the political… pic.twitter.com/W157AvR1nS
— ANI (@ANI) March 3, 2025
सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से मुकाबला
चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। रोहित एंड कंपनी ने अभी तक अपने तीनों लीग मैच जीते हैं। अब टीम इंडिया का सामना सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के साथ होगा। ये मुकाबला दुबई में खेला जाएगा। रोहित शर्मा इस मैच को जीतकर फाइनल में जगह पक्की करना चाहेंगे।
ये भी पढ़ें:- विराट ही नहीं सचिन तेंदुलकर भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेंगे मैच, जानें कितने बजे शुरू होगा मुकाबला