Rohit Sharma IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया दौरे के आागाज से पहले ही टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। दरअसल, भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआती दो टेस्ट मैचों में से कोई एक टेस्ट मैच मिस कर सकते हैं। रिपोर्ट के अनुसार, रोहित पहला या दूसरा कौन सा टेस्ट मैच मिस करेंगे, यह अभी तक क्लियर नहीं है। बताया जा रहा है कि हिटमैन निजी कारणों के चलते एक टेस्ट मैच में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे और उन्होंने इस बात की जानकारी बीसीसीआई को दे दी है।
रोहित मिस कर सकते हैं एक टेस्ट
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला या फिर दूसरा टेस्ट मैच मिस कर सकते हैं। पीटीआई के साथ बातचीत करते हुए बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया है, “स्थिति अभी पूरी तरह से क्लियर नहीं है। यह समझा जा रहा है कि रोहित ने बीसीसीआई को बताया है कि वह निजी कारणों के चलते सीरीज का पहला या फिर दूसरा टेस्ट मैच मिस कर सकते हैं। हालांकि, अगर निजी मामला सीरीज के आगाज से पहले सुलझ जाता है, तो वह पांचों टेस्ट खेल सकते हैं।”
Captain Rohit Sharma is likely to miss one Test Match in BGT against Australia due to personal reasons. (PTI). pic.twitter.com/fL8IFjElvw
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) October 10, 2024
---विज्ञापन---
रोहित की कप्तानी और बल्लेबाजी को देखते हुए यह टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर नहीं है। टेस्ट क्रिकेट में इन दिनों हिटमैन का बल्ला जमकर बोल रहा है और उनको ऑस्ट्रेलिया की उछाल भरी पिच खूब रास आएगी।
🚨 Captain Rohit Sharma may miss 1 Test match of BGT due to personal reasons, either the 1st or the 2nd Test.
But if his personal reason is resolved before the series, the Hitman could be available for all five Tests 🤝. [PTI] pic.twitter.com/Lwz3x2Qndf
— Vishal. (@SPORTYVISHAL) October 10, 2024
रोहित के कवर हो सकते हैं अभिमन्यु
रोहित शर्मा अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच मिस करते हैं, तो उनके कवर के तौर पर इनफॉर्म बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन को टीम में जगह दी जाएगी। हिटमैन की गैरमौजूदगी में शुभमन गिल और केएल राहुल में से किसी एक को पारी का आगाज करने भी मौका मिल सकता है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज की शुरुआत 22 नवंबर से पर्थ में होनी है। सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच एडिलेड में 6 दिसंबर से खेला जाएगा। वहीं, ब्रिस्बेन तीसरे टेस्ट मैच की मेजबानी करेगा, जिसकी शुरुआत 18 दिसंबर से होगी। मेलबर्न में चौथा टेस्ट 30 दिसंबर से खेला जाएगा, जबकि सीरीज का आखिरी मुकाबला सिडनी के मैदान पर 7 जनवरी से होगा।