---विज्ञापन---

खेल

‘बूढ़े’ रोहित शर्मा के नाम दर्ज हुआ बड़ा कीर्तिमान, 18 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त, पीछे छूटे एडम गिलक्रिस्ट

37 साल की उम्र में रोहित शर्मा के नाम बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। हिटमैन ने एडम गिलक्रिस्ट के 18 साल पुराने रिकॉर्ड को ध्वस्त कर डाला है।

Author Edited By : Shubham Mishra Updated: Mar 10, 2025 15:41
Rohit Sharma

Rohit Sharma CT 2025 Final: टीम इंडिया ने तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी के खिताब को अपने नाम कर लिया है। फाइनल मैच में खुद कप्तान रोहित सीना तानकर न्यूजीलैंड के मजबूत बॉलिंग अटैक से लोहा लिया। हिटमैन ने शुभमन गिल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए जोड़े 105 रनों के साथ ही मुकाबले को एकतरफा कर डाले। पूरे टूर्नामेंट में खामोश रहा भारतीय कप्तान का बल्ला एकदम सही समय में चला और क्या खूब चला। 83 गेंदों में रोहित ने 76 रन ठोके और आईसीसी इवेंट्स के फाइनल में पहली बार कीवियों को चारों खाने चित कर डाला। 37 साल की उम्र में रोहित ने 18 साल पुराना रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर दिया।

रोहित ने रचा इतिहास

फाइनल में खेली गई उम्दा पारी के लिए रोहित शर्मा को मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया। इस अवॉर्ड को लेने के साथ ही हिटमैन ने एडम गिलक्रिस्ट के 18 साल पुराने रिकॉर्ड को भी चकनाचूर कर दिया। रोहित आईसीसी वनडे टूर्नामेंट के फाइनल में मैन ऑफ द मैच बनने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं। रोहित ने यह अवॉर्ड 37 साल 313 दिन की उम्र में हासिल किया। वहीं, गिलक्रिस्ट को यह अवॉर्ड 35 साल 165 दिन की उम्र में मिला था, जब उन्होंने 2007 वनडे वर्ल्ड कप में श्रीलंका के खिलाफ फाइनल में धांसू पारी खेली थी।

---विज्ञापन---

लगातार दूसरी आईसीसी ट्रॉफी

रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को लगातार दूसरी आईसीसी ट्रॉफी दिलाई। इससे पहले पिछले साल वेस्टइंडीज की धरती पर रोहित की अगुवाई में टीम इंडिया ने टी-20 विश्व कप के खिताब को अपने नाम किया था। चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम का प्रदर्शन कमाल का रहा। रोहित ने अपनी शानदार कप्तानी से भी खूब वाहवाही बटोरी। जसप्रीत बुमराह के ना होने के बावजूद भारतीय गेंदबाजों ने विपक्षी बल्लेबाजों को हर बार सरेंडर करने के लिए मजबूर किया।

किंग कोहली एकदम सही समय पर फॉर्म में लौटे और उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ सैकड़ा लगाया। इसके बाद सेमीफाइनल में विराट भारतीय टीम के लिए मसीहा साबित हुए और उन्होंने दबाव में 84 रन की लाजवाब इनिंग खेली। नंबर चार की पोजीशन पर श्रेयस अय्यर ने हर मैच में अपनी काबिलियत से हर किसी को अवगत कराया। श्रेयस टूर्नामेंट में भारत की ओर से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी रहे। गेंदबाजी में कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती की फिरकी का जादू सिर चढ़कर बोला, तो शमी ने भी अपने काम को बखूबी अंजाम दिया।

HISTORY

Edited By

Shubham Mishra

First published on: Mar 10, 2025 03:41 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें