---विज्ञापन---

खेल

‘शर्मनाक क्लब’ में दर्ज हुआ रोहित शर्मा का नाम, IPL में इतनी बार डक पर आउट होने वाले बने तीसरे बल्लेबाज

Rohit Sharma: सीएसके और मुबंई के बीच खेले जा रहे मुकाबले में रोहित शर्मा के नाम अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।

Author Edited By : Alsaba Zaya Updated: Mar 23, 2025 22:07

Rohit Sharma: 23 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में मुंबई पहले बल्लेबाजी कर रही है। मुंबई की ओर से सलामी बल्लेबाज की भूमिका में उतरे रोहित शर्मा खासा कमाल नहीं कर सके। उनका खाता तक नहीं खुला। इस तरह रोहित का नाम अनचाहे रिकॉर्ड में दर्ज हो गया।

रोहित शर्मा के नाम जुड़ा अनचाहा रिकॉर्ड

सीएसके के तेज गेंदबाज खलील अहमद ने रोहित शर्मा को 0 के स्कोर पर पवेलियन लौटाया। वह एक गलत शॉट मार बैठे, जिसकी वजह से उन्हें पहले ओवर की चौथी ही गेंद पर पवेलियन लौटना पड़ा। डक पर आउट होते ही रोहित का नाम आईपीएल में सबसे ज्यादा बार डक पर आउट होने वाले खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गया। अपने आईपीएल करियर में रोहित 253 पारी में 18वीं बार डक पर आउट हुए। रोहित से पहले ग्लेन मैक्सवेल भी आईपीएल में 129 इनिंग में 18 बार डक पर आउट हो चुके हैं। इसके अलावा तीसरे नंबर पर दिनेश कार्तिक हैं, जो आईपीएल में 257 मैच में 18 बार डक का शिकार हुए हैं।

---विज्ञापन---

 

View this post on Instagram

 

---विज्ञापन---

A post shared by CricTracker (@crictracker)

हार्दिक और जस्सी मैच से बाहर

हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह आईपीएल 2025 के पहले मैच में नहीं खेल रहे हैं। हार्दिक पर एक मैच का प्रतिबंध है। पिछले सीजन स्लो ओवर नियम के तहत हार्दिक पर बैन लगा दिया गया था। वहीं जसप्रीत बुमराह चोट की वजह से शुरुआती कुछ मैचों के लिए बाहर हैं।

मुंबई की प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा , रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर) , विल जैक्स , सूर्यकुमार यादव (कप्तान) , तिलक वर्मा , नमन धीर , रॉबिन मिंज , मिशेल सेंटनर , दीपक चाहर , ट्रेंट बोल्ट , सत्यनारायण राजू।

सीएसके की प्लेइंग इलेवन

राहुल त्रिपाठी , कमलेश नागरकोटी , विजय शंकर , जेमी ओवरटन , शेख रशीद , डेवोन कॉनवे , मथीशा पथिराना , मुकेश चौधरी , अंशुल कंबोज , श्रेयस गोपाल , गुरजापनीत सिंह , रामकृष्ण घोष , आंद्रे सिद्दार्थ सी , वंश बेदी।

 

HISTORY

Edited By

Alsaba Zaya

First published on: Mar 23, 2025 09:34 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें