Rohit Sharma Test Retirement: रोहित शर्मा ने इंग्लैंड दौरे से टेस्ट क्रिकेट से रिटारमेंट का ऐलान कर दिया है। रोहित ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टोरी लगाते हुए इस बात की जानकारी दी है। रोहित टी-20 से पहले ही संन्यास ले चुके हैं। रोहित का यह फैसला इंग्लैंड दौरे के लिए चुने जाने वाली भारतीय टीम से ठीक पहले आया है। कुछ रिपोर्ट्स ऐसी भी थीं कि रोहित को इस टूर के लिए कप्तान की जिम्मेदारी नहीं सौंपी जाएगी। रोहित की अगुवाई में भारतीय टीम को अपनी ही सरजमीं पर न्यूजीलैंड के हाथों पहली बार 3-0 से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में भी टीम इंडिया को रोहित की कप्तानी में 3-1 से हार का सामना करना पड़ा था।
🚨 ROHIT SHARMA RETIRED FROM TEST CRICKET 🚨 pic.twitter.com/Yjtz8onaOr
---विज्ञापन---— Johns. (@CricCrazyJohns) May 7, 2025
रोहित ने किया टेस्ट से संन्यास का ऐलान
टेस्ट क्रिकेट में लगातार खराब प्रदर्शन के बाद रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। रोहित ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टोरी शेयर करते हुए लिखा, “हेलो, मैं आप सभी से यह शेयर करना चाहता हूं कि मैं टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं। अपने देश का सफेद जर्सी में प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए मेरे लिए गर्व की बात रही। इतने सालों तक मुझे प्यार और सपोर्ट करने के लिए आप सभी का धन्यवाद। मैं वनडे फॉर्मेट में खेलना जारी रखूंगा।” रोहित का प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर खेली गई बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में बेहद शर्मनाक रहा था। रोहित का इस दौरे पर बैटिंग औसत महज 6 का रहा था।
टेस्ट में संघर्ष कर रहे थे रोहित
रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट में लंबे समय से संघर्ष कर रहे थे। हिटमैन के बल्ले से रन नहीं निकल रहे थे, जबकि उनकी कप्तानी भी सवालों के घेरे में थी। रोहित की कैप्टेंसी में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के हाथों टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार अपनी ही धरती पर 3-0 से हार का मुंह देखना पड़ा था। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी रोहित बतौर कप्तान और बल्लेबाज फेल रहे थे। सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच में रोहित ने खुद को प्लेइंग 11 से ड्रॉप भी कर लिया था।