Rohit-Hardik Video: चैंपियंस ट्रॉफी की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। हाइब्रिड मॉडल में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम का ऐलान भी जल्द ही होने वाला है। टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी को जीतकर पिछली दो टेस्ट सीरीज में मिली करारी हार को भुलाने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में ही रहने की उम्मीद जताई जा रही है। इस मेगा इवेंट में हार्दिक पांड्या का रोल भी काफी अहम माना जा रहा है। टीम की नैया को पार लगाने के लिए हार्दिक और रोहित एक साथ मिलकर खास तैयारी में जुटे हुए हैं। दोनों ही प्रैक्टिस का एक वीडियो भी सामने आया है।
रोहित-हार्दिक की खास तैयारी
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या एक ही मैदान पर साथ में प्रैक्टिस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। रोहित बैटिंग में हाथ आजमा रहे हैं, तो हार्दिक के हाथों में गेंद नजर आ रही है। प्रैक्टिस के दौरान रोहित एक लंबा सिक्स जमाते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। रोहित की हालिया फॉर्म बेहद खराब चल रही है। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले हिटमैन के पास इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में खुद की खोई हुई फॉर्म को हासिल करने का सुनहरा मौका होगा। वहीं, टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में बल्ले और गेंद दोनों से अहम योगदान देने वाले हार्दिक से टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में भी दमदार प्रदर्शन की उम्मीद करेगी। घरेलू क्रिकेट में हार्दिक काफी अच्छी लय में दिखाई दिए थे।
ROHIT 🤝 HARDIK…!!!
– Rohit Sharma & Hardik Pandya working together ahead of the Champions Trophy. 🇮🇳 pic.twitter.com/dZyiVhI1lz
---विज्ञापन---— ᴅɪᴘᴀᴋ__ᴏꜰꜰɪᴄɪᴀʟ (@DipakOfficial25) January 17, 2025
रोहित का फॉर्म में लौटना जरूरी
भारतीय टीम के लिहाज से रोहित शर्मा का फॉर्म में लौटना बेहद जरूरी है। हिटमैन वनडे क्रिकेट में अकेले दम पर किसी भी मैच का रुख पलटने का दमखम रखते हैं। लगातार फ्लॉप शो के चलते रोहित का कॉन्फिडेंस बुरी तरह से हिला हुआ है। हालांकि, भले ही रोहित का बल्ला टेस्ट में ना चल रहा हो, लेकिन वनडे क्रिकेट में पिछले साल हिटमैन के बल्ले से रन निकले थे। रोहित ने 2024 में खेले 3 मैचों में 52.33 की औसत और 141 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 157 रन ठोके थे। इस दौरान उन्होंने दो फिफ्टी जमाई थी। वहीं, 2023 में रोहित ने खेली 26 पारियों में 1255 रन ठोके थे। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में रोहित का प्रदर्शन कैसा रहता है।