---विज्ञापन---

खेल

KKR vs RR: हार के बाद फूटा कप्तान रियान पराग का गुस्सा, टीम के प्रदर्शन को लेकर कह डाली बड़ी बात

Riyan Parag KKR vs RR: कोलकाता नाइट राइडर्स ने रोमांच से भरे मुकाबले में राजस्थान के रजवाड़ों को 2 रनों से हराया।

Author Edited By : Shubham Mishra Updated: May 4, 2025 20:16
Riyan Parag

Riyan Parag KKR vs RR: रोमांच से भरे मुकाबले में जीत एक बार फिर राजस्थान के रजवाड़ों के पक्ष में नहीं आई। ईडन गार्डन्स के मैदान पर केकेआर की टीम 2 रनों से बाजी मारने में सफल रही। शुभम दुबे ने आखिरी ओवर में कमाल की बल्लेबाजी की, लेकिन वह टीम की नैया को पार नहीं लगा सके। इस सीजन की 9वीं हार झेलने के बाद कप्तान रियान पराग टीम के प्रदर्शन से बेहद नाखुश नजर आए। रियान ने कहा कि टीम चीजों को ठीक तरह से समझ नहीं सकी। उन्होंने आंद्रे रसेल की पारी की जमकर तारीफ की।

हार पर क्या बोले कप्तान रियान?

रियान पराग ने केकेआर के खिलाफ करीबी मैच में मिली हार के बाद कहा, “मैं लास्ट के 2 ओवर तक क्रीज पर रहना चाहता था। हालांकि, दुर्भाग्यपूर्ण रहा कि मैं 18वें ओवर में आउट हो गया। यह मेरी टीम की तरफ से मिसकैलकुलेशन रहा। हमको शायद आखिरी के 6 ओवरों में बेहतर विकल्प की तलाश करनी चाहिए थी। शायद हमें अन्य बॉलिंग ऑप्शन की तरफ देखना चाहिए था। हमको खुद से ही अपनी शिकायत करनी चाहिए। हमको यह मैच जीतना चाहिए था। रसेल 10 गेंदों का सामना करने के बाद सिर्फ 2 रन बनाकर खेल रहे थे। हालांकि, इसके बाद उन्होंने जिस तरह से अपना गेयर बदला वो देखना लाजवाब था।”

---विज्ञापन---

राजस्थान के कप्तान ने आगे कहा, “यह एक ऐसा ग्राउंड है, जहां पर छक्के लगते हैं। विकेट थोड़ी से मुश्किल थी, तो मुझे उसे तालमेल बैठाना था। मुझे लगता है कि आउट होने से पहले तक मैंने यह काम बखूबी किया। हम फील्ड पर उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके, जिसका खामियाजा हमें भुगतना पड़ा।”

बेकार गई कप्तानी पारी

रियान पराग ने राजस्थान को जीत दिलाने की पुरजोर कोशिश की। उन्होंने 45 गेंदों का सामना करते हुए 95 रन की तूफानी पारी खेली। अपनी इस इनिंग के दौरान रियान ने 6 चौके और 8 गगनचुंबी सिक्स जमाए। रियान ने लगातार छह छक्के जमाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। पारी के 13वें ओवर में उन्होंने मोईन अली के खिलाफ लगातार 5 गेंदों पर पांच सिक्स जमाए। वहीं, वरुण के ओवर में एक और सिक्स जमाते हुए 6 सिक्स पूरे किए।

HISTORY

Edited By

Shubham Mishra

First published on: May 04, 2025 08:16 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें