Rishabh Pant Punjab Kings: लखनऊ सुपर जायंट्स ने ऋषभ पंत को आईपीएल 2025 के लिए अपना नया कप्तान नियुक्त कर दिया है। पंत आगामी सीजन में टीम को पहली बार चैंपियन बनाने के लिए जोर लगाते हुए नजर आएंगे। पंत को आईपीएल 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में लखनऊ ने 27 करोड़ की मोटी रकम खर्च करते हुए अपनी टीम में शामिल किया था। पंत को पाने की खातिर पंजाब किंग्स ने भी बड़ी बोली लगाई थी।
हालांकि, आखिरी बाजी लखनऊ मारने में सफल रही थी। इस बीच, पंत ने खुलासा किया है कि उन्हें डर था कि कहीं पंजाब किंग्स उन्हें ना खरीद ले। पंत इस बात से घबरा हुए थे कि पंजाब विकेटकीपर बल्लेबाज के लिए सबसे बड़ी बोली ना लगा दे, क्योंकि उनके पर्स में बहुत पैसा था।
पंजाब टीम में जाने से घबरा रहे थे पंत
ऋषभ पंत ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत करते हुए बताया कि वह अंदर से डरे हुए थे कि कहीं उन्हें पंजाब किंग्स ना खरीद ले। पंत ने यह बात माजाकिया अंदाज में बोली। उन्होंने कहा, “मेरे को अंदर से एक ही टेंशन था, वो था पंजाब। उनके पर्स में सबसे ज्यादा पैसा था। जब श्रेयस को पंजाब ने खरीद लिया, तो मुझे लगा कि मैं लखनऊ सुपर जांयट्स जा सकता हूं। मगर ऑक्शन में कुछ पता नहीं होता है, ऐसे में मैंने सोचा कि मैं सिर्फ ऑक्शन को देखूंगा और इंतजार करूंगा।” पंत ने कहा कि वह लखनऊ की ओर से अपना 200 प्रतिशत देने का प्रयास करेंगे। बता दें कि पंत आईपीएल ऑक्शन में बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी भी बन गए हैं।
Rishabh Pant Literally Cooked Punjab Kings 😭😭 pic.twitter.com/w4F6pds9kd
---विज्ञापन---— 𝐉𝐨𝐝 𝐈𝐧𝐬𝐚𝐧𝐞 (@jod_insane) January 20, 2025
कैसा है कप्तानी में पंत का रिकॉर्ड?
आईपीएल में ऋषभ पंत ने तीन सीजन दिल्ली कैपिटल्स की अगुवाई की। हालांकि, उनकी कप्तानी में दिल्ली सिर्फ एक बार ही प्लेऑफ का टिकट कटा सकी। पंत इंडियन प्रीमियर लीग में अब तक कुल 43 मैचों में टीम की कप्तानी कर चुके हैं। इसमें से 24 में जीत हाथ लगी है, जबकि 19 मैचों में बतौर कप्तान पंत को हार का मुंह देखना पड़ा है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि पंत लखनऊ से जुड़ने के बाद कप्तान और बल्लेबाज के तौर पर आगामी सीजन में किसी तरह का खेल दिखाते हैं।