---विज्ञापन---

ICC Rankings: ऋषभ पंत को मिला प्रमोशन, टॉप 10 बल्लेबाजों में जगह बनाने वाले एकमात्र विकेटकीपर

ICC Rankings: आईसीसी ने बुधवार को ताजा रैंकिंग जारी कर दी है, जहां भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत टॉप 10 बल्लेबाजों में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं।

Edited By : Mohan Kumar | Updated: Jan 8, 2025 15:46
Share :
rishabh pant
rishabh pant

ICC Rankings: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने बुधवार को ताजा रैंकिंग जारी कर दी है, जहां भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत टॉप 10 बल्लेबाजों में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। पंत टॉप 10 बल्लेबाजों में एकमात्र विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। उन्होंने सिडनी टेस्ट की दूसरी पारी में 33 गेंदों पर 61 रनों की धमाकेदार पारी खेली और पहली पारी में 40 रन बनाए, जिससे उन्हें तीन पायदान का फायदा हुआ। पंत फिलहाल 739 रेटिंग पॉइंट के साथ रैंकिंग में नौवें स्थान पर हैं।

इंग्लैंड के जो रूट टॉप पर

आईसीसी की तरफ से जारी इस रैंकिंग में इंग्लैंड के जो रूट टॉप पर हैं, जहां उनके 895 रेटिंग पॉइंट्स हैं। भारत के यशस्वी जायसवाल टॉप 10 बल्लेबाजों की रैकिंग में चौथे नंबर पर है, जहां उनके 847 रेटिंग पॉइंट्स हैं। रैंकिग में रूट के बाद इंग्लैंड के ही हैरी ब्रूक हैं, जो 876 रेटिंग पॉइंट्स के साथ दूसरे पायदान पर हैं, जबकि न्यूजीलैंड के केन विलियमसन 867 रेटिंग पॉइंट्स के साथ नंबर तीन पर हैं।

यह भी पढ़ें: ‘मैं टाइम बर्बाद कर रहा था’, सिडनी में बुमराह से भिड़ने वाले कंगारू खिलाड़ी ने मानी अपनी गलती

विराट-रोहित का बुरा हाल

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम ने सुधार करते हुए टॉप 15 में वापसी की है। हालांकि भारत के दो सीनियर बल्लेबाजों की रैंकिंग में उल्लेखनीय गिरावट आई है। विराट कोहली पहली बार टॉप 25 से बाहर हो गए हैं। यही हाल भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का भी है, जो टॉप 40 से भी बाहर हो गए हैं। इन दोनों खिलाड़ियों का बल्ला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में बिल्कुल नहीं चला, जिसकी वजह से टीम दस साल में पहली बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज हार गई।

रयान रिकेल्टन को फायदा

पाकिस्तान के खिलाफ 259 रनों की शानदार पारी खेलने के बाद रयान रिकेल्टन को आईसीसी रैंकिंग में बड़ी सफलता मिली है, जहां वो 48 पायदान की छलांग लगाकर 55वें नंबर पर पहुंच गए हैं। फॉर्म में चल रहे दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने भी केपटाउन टेस्ट में शतक लगाया और तीन पायदान चढ़कर छठे नंबर पर पहुंच गए हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज काइल वेरिन पाकिस्तान के खिलाफ शतक लगाने के बाद चार पायदान ऊपर चढ़कर 25वें नंबर पर पहुंच गए हैं।

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: सिडनी की पिच की रेटिंग आई सामने, सिर्फ ढाई दिन में खत्म हो गया था मैच

HISTORY

Edited By

Mohan Kumar

First published on: Jan 08, 2025 02:02 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें