IPL 2025 DC vs LSG: आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच रोमांचक मैच देखने को मिला। मैच में लखनऊ की जीत आसान लग रही थी लेकिन दिल्ली कैपिटल्स के आशुतोष शर्मा ने एलएसजी के हाथों से अकेल दम पर जीत छीन ली थी। दिल्ली की आखिरी जोड़ी ने टीम को ये मैच जिताया। वहीं इस मैच में एलएसजी के कप्तान ऋषभ पंत से एक बड़ी गलती हो गई थी, जो कहीं न कहीं टीम की हार का कारण बनी।
पंत से हुई बड़ी गलती
ऋषभ पंत आईपीएल 2025 के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं और इस बार लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी कर रहे हैं लेकिन पहले ही मैच में उनका बेहद खराब प्रदर्शन देखने को मिला। पंत पहले बल्लेबाजी में बुरी तरह फ्लॉप होकर बिना खाता खोले आउट हो गए थे। उसके बाद किपिंग करते हुए भी उन्होंने स्टंपिंग के कई मौके गवाएं, जो दिल्ली कैपिटल्स की हार का कारण बने। मैच में जब दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए 6 गेंद पर 6 रन चाहिए थे तब लखनऊ सुपर जायंट्स को महज 1 विकेट, तब कप्तान पंत से मोहित शर्मा को स्टंप करने का आसान मौका छूट गया था। अगर पंत यहां मोहित शर्मा को स्टंप कर देते तो लखनऊ मैच को जीत लेती।
This match would have been completely different if Rishabh Pant had not missed his chance behind the stumps pic.twitter.com/YTqnbccS0j
— isHaHaHa (@hajarkagalwa) March 24, 2025
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- DC vs LSG: हार के बाद कप्तान ऋषभ पंत का बड़ा बयान, कहां पिछड़ गई थी टीम?
इसको लेकर कप्तान ऋषभ पंत ने कहा था “खेल में किस्मत की अहम भूमिका होता है। गेंद अगर उनके पैड से छूट जाती तो स्टंपिंग का मौका होता।” इस मैच में बल्लेबाजी के दौरान पंत ने 6 गेंदों का सामना किया था लेकिन अपना खाता तक नहीं खोल पाए थे।
Rishabh Pant still played for Delhi Capitals today❤️❤️ pic.twitter.com/g9tG6uJ7Qu
— Suprvirat (@ishantraj51) March 24, 2025
टॉप ऑर्डर फ्लॉप होने के बाद भी जीत गई दिल्ली
209 रन का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स का टॉप ऑर्डर बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुआ। 7 रन के अंदर ही दिल्ली के 3 विकेट गिर गए थे। इसके बाद 65 रन पर दिल्ली की आधी टीम पवेलियन लौट गई थी, लेकिन आखिर में आशुतोष शर्मा ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स को जीत दिलाई। आशुतोष ने इस मैच में 31 गेंद पर 66 रन बनाए थे, जिसमें उन्होंने 5 चौके और 5 छक्के लगाए थे।
ASHUTOSH SHARMA, THE IMPACT PLAYER 🦁 pic.twitter.com/xgRqSkcWEB
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 24, 2025
ये भी पढ़ें:- DC vs LSG: 29 रन बनाकर भी इतिहास रच गए फाफ डु प्लेसिस, जहीर खान का रिकॉर्ड तोड़ बनाया नया कीर्तिमान