Rishabh Pant Century: आईपीएल 2025 से ऋषभ पंत ने यादगार अंदाज में विदाई ली है। पंत ने 7 साल का इंतजार खत्म करते हुए इंडियन प्रीमियर लीग में अपना दूसरा शतक जमाया। पंत ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 54 गेंदों पर सेंचुरी ठोकी। पंत लखनऊ के इकाना स्टेडियम में सेंचुरी लगाने वाले पहले बल्लेबाज भी बन गए हैं। नंबर तीन पर बैटिंग करने उतरे पंत ने मिचेल मार्श के साथ मिलकर आरसीबी के गेंदबाजों की खूब धुनाई की। पंत के आगे विपक्षी टीम के गेंदबाज पूरी तरह से बेबस नजर आए। इस सीजन में लखनऊ के कप्तान पहली बार पूरी तरह से रंग में नजर आए।
पंत का तूफानी शतक
सात साल के इंतजार के बाद ऋषभ पंत ने आईपीएल 2025 में अपना दूसरा शतक जमाया है। नंबर तीन पर बैटिंग करने उतरे पंत ने मिचेल मार्श के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 152 रन जोड़े। पंत ने 61 गेंदों पर 118 रनों की धांसू पारी खेली। अपनी इस इनिंग के दौरान पंत ने 11 चौके और 8 गगनचुंबी सिक्स जमाए। इस सीजन पहली बार पंत अच्छी लय में दिखाई दिए और उन्होंने मैदान के चारों कोने में एक से बढ़कर एक शानदार शॉट्स लगाए।
COLDEST IPL CENTURY CELEBRATION.
– This is Rishabh Pant special. 😍❤️pic.twitter.com/0RWA1B2BYi
---विज्ञापन---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 27, 2025
इससे पहले पंत ने आईपीएल में अपना आखिरी शतक साल 2018 में लगाया था। 193 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए पंत ने आरसीबी के बॉलिंग अटैक की जमकर धज्जियां उड़ाई। सेंचुरी जमाने के बाद पंत ने खास अंदाज में अपने इस शतक को सेलिब्रेट किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
मार्श ने भी उड़ाया गर्दा
ऋषभ पंत के साथ-साथ मिचेल मार्श का बल्ला भी खूब चला। लास्ट गेम में सेंचुरी ठोकने वाले मार्श ने शुरुआत तो धीमी की, लेकिन क्रीज पर सेट होने के बाद उन्होंने जमकर तबाही मचाई। मार्श ने 37 गेंदों का सामना करते हुए 67 रन की तेज तर्रार पारी खेली। अपनी इस इनिंग के दौरान मार्श ने 4 चौके और पांच सिक्स जमाए। मार्श ने आईपीएल 2025 में छठा अर्धशतक जमाया। मार्श लखनऊ की ओर से अब एक आईपीएल सीजन में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में केएल राहुल को पीछे छोड़ दिया है। मार्श ने 14 मैचों में 627 रन ठोके।