ICC Test Rankings: भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच 24 जून को लीड्स में खत्म हुआ। इस मैच में इंग्लैंड ने टीम इंडिया को 5 विकेट से मात देकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। वहीं इस मैच के बाद अब आईसीसी की ताजा टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग सामने आई है। जिसमें टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का जलवा देखने को मिला है। पंत ने पहले टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक लगाए थे, जिसके बाद उनको टेस्ट रैंकिंग में तगड़ा फायदा मिला है।
रैंकिंग में ऋषभ पंत ने रचा इतिहास
लीड्स टेस्ट के बाद ऋषभ पंत आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजों की ताजा रैंकिंग में सातवें पायदान पर पहुंच गए हैं। अब टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पंत पहले ऐसे विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं, जिनको टेस्ट रैंकिंग में 800 पॉइंट्स मिले हैं। आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में ऋषभ पंत के 801 रेटिंग पॉइंट्स हो गए। पंत ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग हासिल की है।
🚨 HISTORY BY RISHABH PANT 🚨
– Pant becomes the first Indian Wicket-keeper batter to have 800 Rating points in Test History 🇮🇳 pic.twitter.com/uWKCqXPqCk
---विज्ञापन---— Johns. (@CricCrazyJohns) June 25, 2025
पंत ने दोनों पारियों में लगाए थे शतक
लीड्स टेस्ट की दोनों पारियों में पंत ने शतक लगाए थे। पहली पारी में उनके बल्ले से 134 और दूसरी पारी में 118 रन निकले थे। इसके साथ टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले ऋषभ पंत दुनिया के दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले ये कारनामा जिम्बाब्वे के दिग्गज बल्लेबाज एंडी फ्लोवर ने करके दिखाया था।
The calm and the storm. Together = 💥#SonySportsNetwork #GroundTumharaJeetHamari #ENGvIND #NayaIndia #DhaakadIndia #TeamIndia pic.twitter.com/FNCoJFS5Mo
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) June 23, 2025
बेन डकेट को भी हुआ फायदा
पहले टेस्ट में इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज बने डकेट ने भी कमाल का प्रदर्शन किया था। डकेट ने पहली पारी में 62 और दूसरी पारी में 149 रन की पारी खेली थी। जिसके बाद रैंकिंग में बेन डकेट को भी तगड़ा फायदा हुआ है। डकेट अब 5 स्थानों की छलांग लगाकर आठवें पायदान पर आ गए हैं।
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: लीड्स टेस्ट में मिली हार से टूट गए ऋषभ पंत, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा पोस्ट