Rishabh Pant On Rohit Sharma Claim: टी-20 वर्ल्ड कप विजेता कप्तान रोहित शर्मा ने हाल ही में ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में खुलासा किया था कि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने वर्ल्ड कप फाइनल में जानबूझ कर ब्रेक लिया था। रोहित ने कहा कि पंत के इस मूव की वजह से उनकी टीम को मैच का नतीजा पलटने में मदद मिली। इस घटना पर अब खुद पंत का बयान सामने आया है। उन्होंने यह भी बताया है कि अचानक उन्होंने ऐसा करने के बारे में क्यों सोचा था।
पंत ने कहा, ‘मैं इस बारे में पहले से ही सोच रहा था, क्योंकि एक दम से मूमेंटम शिफ्ट हो गया था। इसलिए मैं सोच रहा था कि यह क्षण फिर कब आएगा जब आप वर्ल्ड कप फाइनल में खेल रहे होंगे। इसलिए मैं फिजियो से कह रहा था कि आप अपना समय लें और समय बर्बाद करते रहें।’ बता दें कि पंत ने जब ब्रेक लिया, तब साउथ अफ्रीका टीम को 24 गेंदों पर 26 रनों की जरूरत थी।
Rishabh Pant on his fake injury in the World Cup Final 🤣
What a day! Also got a group photo with Rishabh Pant where I’m standing right next to him 🤩. pic.twitter.com/nrLG5o5xba
---विज्ञापन---— Naman 🏏 (@Mr_unknown23_) October 11, 2024
ये भी पढ़ें:- हांगकांग दौरे के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, कप्तान बना ये विस्फोटक बल्लेबाज
कभी-कभी यह काम करता है- पंत
ऋषभ पंत ने वायरल वीडियो में कहा, ‘वह मुझसे पूछ रहे थे कि क्या मैं ठीक हूं। मैंने उनसे कहा कि मैं सिर्फ एक्टिंग कर रहा हूं। मैं यह नहीं कह रहा हूं कि ऐसी मैच की सिचुएशन में यह हर बार काम करता है, लेकिन कभी-कभी यह काम करता है। और अगर यह ऐसे क्षण में काम करता है तो आपको और कुछ नहीं चाहिए।’
पंत के मूव में टीम इंडिया को हुआ फायदा
बीच मैच में पंत की यह रणनीति काम कर गई। इस ब्रेक की वजह से साउथ अफ्रीका के तूफानी बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन की लय टूट गई और वो हार्दिक पांड्या की गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद प्रोटियाज टीम के विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा और टीम आखिर में टारगेट से सात रन दूर रह गई। मुश्किल समय में मैच में 76 रनों की पारी खेलने की वजह से विराट कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया था।
ये भी पढ़ें:- रणजी ट्रॉफी में बुरी तरह फेल हुआ RCB का स्टार खिलाड़ी, IPL ऑक्शन में लग सकता है झटका