India vs Australia 3rd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मैच ब्रिसबेन के गाबा में खेला जा रहा है। इस मैच पर बारिश का साया मंडरा रहा है। पहले दिन बारिश के चलते 13.2 ओवर का ही खेल हो पाया था। वहीं अब दूसरे दिन टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने एक खास उपलब्धि को अपने नाम किया। जिसके बाद पंत पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और राहुल द्रविड़ की लिस्ट में शामिल हो चुके हैं।
विकेट के पीछे 150 शिकार
दूसरे दिन गेंदबाजी की शुरुआत जसप्रीत बुमराह ने की। बुमराह ने शुरुआत में ही ऑस्ट्रेलिया को 2 बड़े झटके दिए। बुमराह ने जब उस्मान ख्वाजा का विकेट चटकाया तब पंत ने ये उपलब्धि हासिल की। बुमराह की गेंद पर पंत ने विकेट के पीछे उस्मान ख्वाजा का कैच पकड़ा। जिसके बाद पंत के विकेट के पीछे अब 150 विकेट हो गए हैं। जिसमें 135 कैच और 15 स्टंपिंग शामिल हैं।
Early start, early wicket! ☝
A perfect set-up by Jasprit Bumrah & Usman Khawaja gets caught behind by Rishabh Pant! 🔥#AUSvINDOnStar 👉 3rd Test, Day 2, LIVE NOW! | #ToughestRivalry #BorderGavaskarTrophy pic.twitter.com/DSTJXZMEiM
---विज्ञापन---— Star Sports (@StarSportsIndia) December 15, 2024
ये भी पढ़ें:- Video: टीम इंडिया में वापसी को लेकर अजिंक्य रहाणे ने ठोका दावा, कहा-अगर मौका मिला तो….
पंत अब टेस्ट क्रिकेट में भारत की तरफ से विकेट के पीछे सबसे ज्यादा शिकार करने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए हैं। खास बात ये है कि पंत ने महज 41 मैचों में ही ये खास उपलब्धि हासिल की है। हालांकि अभी वे पूर्व दिग्गज एमएस धोनी और राहुल द्रविड़ से काफी पीछे हैं।
RISHABH PANT COMPLETED 150 DISMISSAL IN TEST CRICKET 🙇
– Only 3rd Indian Wicket keeper, one of the finest ever. pic.twitter.com/mlduzmSj8d
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 15, 2024
पहले नंबर पर मौजूद एमएस धोनी
इस लिस्ट में पहले स्थान पर पूर्व कप्तान एमएस धोनी का नाम आता है। धोनी ने टेस्ट क्रिकेट में विकेटकीपिंग करते हुए 90 मैचों में 294 शिकार किए हैं, जिसमें 256 कैच और 38 स्टंपिंग शामिल थी। इसके अलावा दूसरे नंबर पर राहुल द्रविड़ का नाम आता है। द्रविड़ ने 163 मैचों में विकेटकीपिंग करते हुए 209 शिकार किए थे। जिसमें 209 कैच शामिल थे, जबकि उन्होंने एक भी स्टंपिंग नहीं की थी।
ये भी पढ़ें:- शोएब अख्तर की जसप्रीत बुमराह को टेस्ट क्रिकेट से दूर रहने की सलाह, बोले- स्पीड पर करना होगा काम