---विज्ञापन---

खेल

RIP टेस्ट क्रिकेट, भारत-साउथ अफ्रीका टेस्ट मैच देखकर क्यों भड़के हरभजन सिंह?

Harbhajan Singh: भारत और साउथ अफ्रीका पहला टेस्ट मैच कोलकाता में खेल रहे हैं. दूसरे दिन का खेल समाप्त हो चुका है. भारतीय टीम ने पहले दिन के बाद दूसरे दिन भी अपना दबदबा कायम रखा. लेकिन दोनों टीमों के बल्लेबाज खासा प्रभावित नहीं कर सके. ऐसे में हरभजन सिंह ने सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास निकाली है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Alsaba Zaya Updated: Nov 15, 2025 22:31

Harbhajan Singh: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का पहला मुकाबला 14 नवंबर से कोलकाता में खेला जा रहा है. पहले दिन साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया, जबकि दूसरे दिन भारतीय बल्लेबाजों ने नाक कटाई. अब तक कोई भी बल्लेबाज इस मैच में अर्धशतक तक नहीं जमा पाया है, जबकि मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म हो गया है. बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन देख पूर्व भारतीय खिलाड़ी हरभजन सिंह भड़क उठे. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपना गुस्सा निकाला है.

हरभजन सिंह टेस्ट क्रिकेट पर भड़के

पहले दिन साउथ अफ्रीका 159 रनों पर सिमट गई थी. इसके बाद भारत की ओर से यशस्वी जायसवाल भी आउट हुए थे. इस तरह पहले दिन कुल 11 विकेट गिरे. वहीं दूसरे दिन भारतीय टीम 189 रनों पर सिमट गई. इसके बाद साउथ अफ्रीका ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 7 विकेट गंवा दिए हैं. ऐसे में दूसरे दिन भी 16 विकेट गिरे. ये देखकर हरभजन सिंह सोशल मीडिया पर भड़क उठे. उन्होंने पोस्ट करते हुए लिखा कि टेस्ट क्रिकेट भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, दूसरे दिन का खेल लगभग खत्म हो चुका है, अभी खत्म नहीं हुआ है. टेस्ट क्रिकेट का कैसा मजाक है #RIPTESTCRICKET.

---विज्ञापन---

जाहिर है कि टेस्ट क्रिकेट 5 दिनों का होता है, लेकिन भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे मुकाबले का हाल देखकर ऐसा लगता है कि मुकाबला ढाई दिन में ही खत्म हो जाएगा. इसलिए हरभजन दोनों टीमों का खराब प्रदर्शन देख भड़क उठे.

ये भी पढ़ें: IPL 2026: मुंबई इंडियंस ने किया रिटेंशन लिस्ट का ऐलान, 9 खिलाड़ी हुए बाहर

---विज्ञापन---

साउथ अफ्रीका के पास 63 रनों की बढ़त

पहले दिन साउथ अफ्रीका 159 रनों पर सिमटी थी. भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट लिए थे, जिसके जवाब में भारतीय टीम ने 189 रन बनाए. इस तरह भारत ने पहली पारी में 30 रनों की बढ़त हासिल की, वहीं दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक अफ्रीका 35 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 93 रन बना चुकी है. साउथ अफ्रीका के पास 63 रनों की बढ़त है.

ये भी पढ़ें: IPL 2026: रचिन-पथिराना सहित 12 खिलाड़ियों को CSK ने दिखाया बाहर का रास्ता, 43.4 करोड़ का हुआ पर्स 

First published on: Nov 15, 2025 10:31 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.