---विज्ञापन---

खेल

6,6,6,6,6,6… एशिया कप 2025 से पहले आया रिंकू सिंह का तूफान, ठोक दिया शतक

यूपी प्रीमियर लीग 2025 के 9वें मैच में रिंकू सिंह ने मेरठ मावेरिक्स की तरफ से तूफानी बल्लेबाजी करते हुए शानदार शतक लगाया। एशिया कप से पहले रिंकू सिंह ने फॉर्म में लौटने के संकेत दे दिए हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Vishal Pundir Updated: Aug 22, 2025 07:42
Rinku Singh
Rinku Singh

UP Premier League 2025: इन दिनों भारत में कई अलग-अलग लीग खेली जा रही है, जिनमें से एक है यूपी टी20 लीग 2025, जिसमें 9वां मैच मेरठ मावेरिक्स और गौर गोरखपुर लायंस के बीच खेला गया। इस मैच में मेरठ मेवरिक्स की तरफ से कप्तान रिंकू सिंह ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया। बल्लेबाजी के दौरान रिंकू ने चौके-छक्कों की बारिश की। जिसके चलते मेरठ मेवरिक्स ने मैच को 6 विकेट से अपने नाम कर लिया था।

रिंकू ने खेली 108 रन की पारी

इस मैच में मेरठ मावेरिक्स के सामने जीत के लिए 168 रनों का लक्ष्य था। जिसको टीम ने 18.5 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया था। रिंकू सिंह ने मेरठ मावेरिक्स की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए 48 गेंदों पर 108 रनों की नाबाद तूफानी पारी खेली। अपनी पारी के दौरान रिंकू ने 7 चौके और 8 छक्के लगाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 225 का रहा।

14 गेंदों पर ठोके 50 रन

मैच में बल्लेबाजी करते हुए रिंकू सिंह ने पहली 34 गेंदों पर 58 रन बनाए थे। इसके फैंस ने उनका रौद्र रूप देखा। अगली 14 गेंदों पर रिंकू ने 364 के स्ट्राइक रेट से 50 रन ठोक डाले थे। 168 रनों में से 108 रन मैच में अकेले रिंकू सिंह ने ठोक डाले थे।

इस जीत के साथ मेरठ मावेरिक्स पॉइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर पहुंच गई है। रिंकू सिंह के शानदार प्रदर्शन के लिए उनको प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

ये भी पढ़ें:-कब-कहां और कैसे देख सकते हैं एशिया कप 2025? यहां जानिए पूरी डिटेल्स

First published on: Aug 22, 2025 07:33 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.