IND W vs AUS W: महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के अहम मुकाबले में टीम इंडिया की भिड़ंत छह बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से हो रही है। ऑस्ट्रेलिया की कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। हालांकि, कंगारू टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही है और पावरप्ले में टीम ने दो बड़े विकेट गंवा दिए हैं। ऑस्ट्रेलिया के टॉप ऑर्डर को तहस-नहस करने में रेणुका सिंह ने अहम किरदार निभाया। रेणुका ने लगातार दो गेंदों पर 2 विकेट चटकाए। भारतीय फास्ट बॉलर ने बेथ मूनी और जॉर्जिया वेयरहम को पवेलियन की राह दिखाई। सेमीफाइनल में जगह पाने के लिए हरमनप्रीत एंड कंपनी को हर हाल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बड़ी जीत की दरकार है।
रेणुका ने बरपाया कहर
नई गेंद से विकेट निकालने में माहिर रेणुका सिंह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे करो या मरो मुकाबले में भी अपना जलवा बिखेर रही हैं। रेणुका ने कंगारू टीम के टॉप ऑर्डर को तहस-नहस करते हुए भारतीय टीम को शानदार शुरुआत दिलाई है। पारी के तीसरे ओवर में रेणुका ने दो गेंदों के अंदर ऑस्ट्रेलिया को दो बड़े झटके दिए।
Beth Mooney ✅
Georgia Wareham ✅Two in Two for Renuka Singh Thakur! 🤩
---विज्ञापन---📸: ICC
Follow the match ▶️ https://t.co/Nbe57MXNuQ#TeamIndia | #T20WorldCup | #INDvAUS | #WomenInBlue pic.twitter.com/Hf9ixjJvnZ
— BCCI Women (@BCCIWomen) October 13, 2024
ओवर की चौथी गेंद पर पहले भारतीय फास्ट बॉलर ने खतरनाक बैटर बेथ मूनी को पवेलियन की राह दिखाई। मूनी 7 गेंदों का सामना करने के बाद सिर्फ 2 रन बनाकर चलती बनीं। अगली ही गेंद पर रेणुका वेयरहम को भी अपने जाल में फंसाने में सफल रहीं और कंगारू बैटर को बिना खाता खोले पवेलियन की राह दिखाई। वेयरहम रेणुका की गेंद को समझने में चूक गईं और विकेट के सामने पकड़ी गईं।
भारतीय टीम को चाहिए हर हाल में जीत
टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए हरमनप्रीत एंड कंपनी को हर हाल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत चाहिए। भारतीय टीम को कंगारुओं को सिर्फ हराना नहीं होगा, बल्कि बड़े अंतर से मैदान मारना होगा। टीम इंडिया इस वक्त ग्रुप-ए में दूसरे नंबर पर काबिज है। भारतीय टीम का नेट रनरेट अभी +0.576 है। हालांकि, टीम को सबसे बड़ा खतरा न्यूजीलैंड से है। कीवी टीम को अपना आखिरी मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है। अगर भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को बड़े अंतर से हरा देती है, तो कीवी टीम की सेमीफाइनल की राह मुश्किल हो जाएगी। हालांकि, पाकिस्तान पर मिली बड़ी जीत से टीम इंडिया का खेल बिगड़ सकता है।