---विज्ञापन---

खेल

RCB vs DC Dream Team: बतौर कप्तान ये खिलाड़ी बनाएगा मालामाल! इन 11 प्लेयर्स पर दांव खेलना होगा सही

RCB vs DC Dream Team: आईपीएल 2025 के 24वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की भिड़ंत दिल्ली कैपिटल्स के साथ होगी। दिल्ली जीत की हैट्रिक लगा चुकी है।

Updated: Apr 9, 2025 16:36
RCB vs DC

RCB vs DC Dream Team: आईपीएल 2025 की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में करने वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम अपने अगले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ेगी। आरसीबी ने पिछले मैच में मुंबई इंडियंस को 12 रनों से मात दी थी। बल्लेबाजी में विराट कोहली ने 42 गेंदों पर 67 रन की तूफानी पारी खेली थी। वहीं, कप्तान रजत पाटीदार का बल्ला एक बार फिर जमकर बोला था और उन्होंने 200 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 64 रन ठोके थे।

गेंदबाजी में क्रुणाल पांड्या ने कहर बरपाते हुए चार विकेट अपनी झोली में डाले थे, तो यश दयाल और हेजलवुड भी अच्छी लय में दिखाई दिए थे। दूसरी ओर, दिल्ली के दबंग जीत के विजय रथ पर सवार हैं और टीम ने लास्ट गेम में चेन्नई सुपर किंग्स को चारों खाने चित कर डाला था। आइए आपको बताते हैं वो कौन से 11 प्लेयर्स होंगे, जो ड्रीम टीम में आपकी बल्ले-बल्ले करा सकते हैं।

---विज्ञापन---

तीन विकेटकीपर होंगे अहम

विकेटकीपर के तौर पर केएल राहुल, जितेश शर्मा, अभिषेक पोरेल सबसे अच्छे विकल्प होंगे। राहुल का बल्ला चेन्नई के खिलाफ जमकर बोला था। राहुल ने 51 गेंदों पर 77 रन की दमदार पारी खेली थी। वहीं, जितेश शर्मा ने भी अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से खासा प्रभावित किया है। अभिषेक नंबर तीन पर खेलते हैं, तो आपको अच्छे प्वाइंट्स दे सकते हैं।

ये बल्लेबाज रहेंगे असरदार

विराट कोहली, रजत पाटीदार और ट्रिस्टन स्टब्स तीन बेस्ट विकल्प होंगे। किंग कोहली का बल्ला इस सीजन खूब चल रहा है। लास्ट गेम में विराट ने 42 गेंदों पर 67 रन की धांसू पारी खेली थी। वहीं, रजत आईपीएल 2025 में अपनी बेस्ट फॉर्म से गुजर रहे हैं। मुंबई के खिलाफ रजत ने 32 गेंदों में 64 रन ठोके थे। वहीं, ट्रिस्टन स्टब्स अकेले दम पर किसी भी मैच का रुख पलटने का दमखम रखते हैं।

---विज्ञापन---

दो ऑलराउंडर होंगे सही विकल्प

ऑलराउंडर के तौर पर अक्षर पटेल और लियाम लिविंगस्टन सबसे बढ़िया विकल्प होंगे। अक्षर बल्ले और गेंद दोनों से अहम योगदान दे सकते हैं। वहीं, लिविंगस्टन का अगर बल्ला चला तो वह अपनी तूफानी बैटिंग से आपको भर-भरकर प्वाइंट्स दे सकते हैं। लिविंगस्टन को आप गैंड लीग में बतौर कप्तान भी आजमा सकते हैं।

तीन गेंदबाज कराएंगे मौज

मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और कुलदीप यादव कमाल की फॉर्म में हैं और इसी वजह से हमने इन्हें अपनी ड्रीम टीम में जगह दी है। स्टार्क पारी की शुरुआत के साथ-साथ डेथ ओवर्स में भी विकेट निकालने का हुनर रखते हैं। वहीं, जोश हेजलवुड इस सीजन अब तक आरसीबी की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे हैं।

RCB vs DC Dream Team

विकेटकीपर -केएल राहुल (उपकप्तान), जितेश शर्मा, अभिषेक पोरेल
बल्लेबाज – विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स
ऑलराउंडर -अक्षर पटेल, लियाम लिविंगस्टन
गेंदबाज- मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, कुलदीप यादव

First published on: Apr 09, 2025 04:36 PM

संबंधित खबरें