RCB Vs CSK Virat Kohli: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में आज सबसे अहम मुकाबला खेला जाना है। चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच होने वाले इस महामुकाबले का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। मैच पर बारिश का साया है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक बेंगलुरु में आज बारिश के आसार हैं। ऐसे में मैच में खलल पड़ सकता है। हालांकि अगर मैच के दौरान इंद्र देव मेहरबान होते हैं तो फैंस को 40 ओवर का मैच देखने को मिल सकता है। मैच के दौरान RCB के पूर्व कप्तान विराट कोहली इतिहास भी रच सकते हैं।
विराट को बनाने होंगे 76 रन
विराट कोहली ने IPL में अब तक 250 मैच खेले हैं। इस दौरान 242 पारियों में उन्होंने 38.65 की औसत और 131.80 की स्ट्राइक रेट से 7924 रन बनाए हैं। लीग में उन्होंने 55 फिफ्टी के साथ ही 8 सेंचुरी भी लगाई हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आज अगर विराट 76 रन बनाते हैं तो उनके IPL में 8000 रन पूरे हो जाएंगे। इसके साथ ही विराट IPL में 8000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन जाएंगे। इतना ही नहीं 1 चौका लगाते ही उनके लीग में 700 चौके भी पूरे हो जाएंगे।
IPL में सबसे ज्यादा रन
विराट कोहली: 7924 रन
शिखर धवन: 6769 रन
रोहित शर्मा: 6628 रन
डेविड वॉर्नर: 6565 रन
सुरेश रैना: 5528 रन
Team spirit on 🔝! 💯
---विज्ञापन---Virat and Maxi keeping the mood light before the action heats up 🤩#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #IPL2024 pic.twitter.com/x6bEZmB6Fp
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) May 18, 2024
शानदार लय में हैं विराट
IPL 2024 में विराट कोहली का प्रदर्शन शानदार रहा है। वह मौजूदा सीजन में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। विराट ने इस सीजन 13 मैच की 13 पारियों में 661 रन बनाए हैं। इस दौरान उनकी औसत 66.10 की और स्ट्राइक रेट 155.16 की रही है। इस सीजन अब तक विराट 5 फिफ्टी और 1 सेंचुरी लगा चुके हैं।
ये भी पढ़ें: RCB vs CSK: अगर चिन्नास्वामी बन जाए तालाब, तो भी होकर रहेगा मुकाबला, Viral हुआ मजेदार वीडियो
ये भी पढ़ें: RCB vs CSK: हारकर भी प्लेऑफ में सीएसके, जीतकर भी बाहर आरसीबी, देखें ये अनोखा समीकरण