RCB: आरसीबी ने आईपीएल 2025 का खिताब अपने नाम करते हुए 18 साल का सूखा खत्म किया था. वहीं आईपीएल 2026 से पहले फ्रेंचाइजी को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मौजूदा मालिक डियाजियो ने आईपीएल टीम आरसीबी (RCB) को बेचने की तैयारी शुरू कर दी है. इस दौड़ में सीरम इंस्टीट्यूट के अदार पूनावाला सबसे आगे हैं. वह आरसीबी के नए ऑनर बन सकते हैं. जानकारी के अनुसार, डियाजियो करीब 2 अरब डॉलर के डील पर विचार कर रहा है.
2 अरब डॉलर की होगी डील?
जानकारी के अनुसार डियाजियो करीब 2 अरब डॉलर की डील पर विचार कर रहा है. हालांकि, डियाजियो ने इस पर कोई स्पष्ट प्रतिक्रिया नहीं दी. कंपनी ने CNBC-TV18 से कहा कि वे बाजार की अटकलों फिलहाल कमेंट नहीं करेंगे वहीं, अदार पूनावाला की ओर से भी कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. माना जा रहा है कि सीरम इंस्टीट्यूट के अदार पूनावाला आरसीबी के नए मालिक बन सकते हैं.
साल 2008 से आईपीएल में हिस्सा ले रही आरसीबी ने साल 2025 में अच्छे और बुरे दिन दोनों देखे हैं। आईपीएल 2025 फाइनल में आरसीबी ने पंजाब किंग्स को हराकर खिताब जीता था. इसके बाद टीम ने अगले ही दिन जश्न मनाने का फैसला किया. हालांकि आरसीबी का ये जश्न मातम में तब्दील हो गया. क्योंकि विक्ट्री परेड के दौरान भगदड़ में 11 लोगों की जान चली गई थी, जबकि कई मासूम लोग घायल हुए थे. इस वजह से आरसीबी के अधिकारी को भी हिरासत में लिया गया था.
ये भी पढ़ें: युवराज चौधरी की तूफानी पारी के दमपर देहरादून वॉरियर्स ने मारी बाजी, पिथौरागढ़ को मिली शर्मनाक हार
खबर अपडेट की जा रही है…