RR vs RCB: दिल्ली कैपिटल्स से मिली हार के बाद आरसीबी आगामी मैच राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 13 अप्रैल को खेलने वाली है। अब तक खेले गए मुकाबले में आरसीबी का प्रदर्शन शानदार रहा है। टीम ने अब तक खेले गए 5 मैच में 3 मैच अपने नाम किए हैं। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आरसीबी की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है। आइए डालते हैं एक नजर।
ऐसी हो सकती है सलामी जोड़ी
सलामी बल्लेबज के रूप में फिलिप साल्ट और विराट कोहली मोर्चा संभाल सकते हैं। दिल्ली के खिलाफ दोनों बल्लेबाज शानदार लय में दिखे थे। साल्ट के बल्ले से 17 गेंदों में 37 रन निकले थे, जबकि कोहली ने 22 रनों की पारी खेली थी। ऐसे में दोनों बल्लेबाज राजस्थान के खिलाफ भी आरसीबी के लिए ओपन कर सकते हैं।
ऐसा हो सकता है मध्यक्रम
नंबर 3 पर अब तक देवदत्त पडिक्कल को मौका मिला है। लेकिन अब तक खेले गए मुकाबले में उनकी ओर से शानदार इंटेट नहीं दिखा है। इस लिहाज से पडिक्कल का पत्ता साफ हो सकता है। उनकी जगह पर स्वास्तिक चिकारा को मौका मिलने की उम्मीद है। चिकारा ने यूपी प्रीमियर लीग में कमाल का खेल दिखाया था। इस लिहाज से मैनेजमेंट उनपर भरोसा जता सकती है। उनके अलावा रजत पाटीदार, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा और टिम डेविड लोअर मिडिल ऑर्डर में मोर्चा संभाल सकते हैं।
ऐसा हो सकता है गेंदबाजी विभाग
स्पिन डिपार्टमेंट का जिम्मा क्रुणाल पांड्या संभाल सकते हैं, जबकि इंपैक्ट खिलाड़ी के रूप में सुयश शर्मा को मौका मिलने की उम्मीद है। वहीं तेज गेंदबाजी विभाग का जिम्मा भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड और यश दयाल के कंधों पर हो सकता है।
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आरसीबी की संभावित प्लेइंग इलेवन
फिलिप साल्ट , विराट कोहली , स्वास्तिक चिकारा , रजत पाटीदार (कप्तान) , लियाम लिविंगस्टोन , जितेश शर्मा (विकेटकीपर) , टिम डेविड , क्रुणाल पंड्या , भुवनेश्वर कुमार , जोश हेजलवुड , यश दयाल।
यह भी पढ़ें: IPL 2025 में हो सकती है पृथ्वी शॉ की एंट्री, धोनी की कप्तानी में मिलेगी नई लाइफलाइन?