MI vs RCB: 7 अप्रैल को आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आमने सामने होंगे। आरसीबी सीजन की तीसरी जीत की तलाश में उतरने वाली है, जबकि मुंबई इंडियंस सीजन का दूसरा मैच जीतने के लिए उतरेगी। गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए पिछले मैच में आरसीबी को हार का सामना करना पड़ा था। मुंबई के खिलाफ आरसीबी की प्लेइंग इलेवन कुछ इस प्रकार हो सकती है।
ऐसी हो सकती है सलामी जोड़ी
सलामी बल्लेबाज की भूमिका में विराट कोहली और फिलिप साल्ट मोर्चा संभाल सकते हैं। पहले मैच में विराट कोहली ने केकेआर के खिलाफ शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी। इसके बाद रन मशीन का बल्ला शांत हो गया। वहीं फिलिप साल्ट भी पिछले मैच में 13 गेंदों में 14 रन बनाकर पवेलियन लौटे थे।
मिडिल ऑर्डर में हो सकता है बदलाव
मिडिल ऑर्डर में कप्तान रजत पाटीदार मोर्चा संभाल सकते हैं। वहीं देवदत्त पडिक्कल का पत्ता साफ हो सकता है। अब तक खेले गए मुकाबले में पडिक्कल के बल्ले से कोई भी बड़ी पारी नहीं निकली है। उन्होंने पिछले मैच में भी 3 गेंदों में 4 रन बनाए थे। पडिक्कल की जगह मनोज भांडागे को मौका मिल सकता है।
वहीं लोअर मिडिल ऑर्डर में लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा और टिम डेविड मोर्चा संभाल सकते हैं। लिविंगस्टोन ने पिछले मैच में 40 गेंदों में 54 रनों की पारी खेली थी। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 5 छक्के और 1 चौका भी लगाया था। टिम डेविड भी अच्छी लय में दिखे थे। उन्होंने भी गुजरात के खिलाफ 18 गेंदों में 32 रनों की पारी खेली थी। वहीं टीम को जरूरत पड़ने पर क्रुणाल पांड्या भी बल्लेबाजी कर सकते हैं।
ऐसा हो सकता है गेंदबाजी विभाग
स्पिन गेंदबाजी में क्रुणाल पांड्या के अलावा लियाम लिविंगस्टोन स्पिन गेंदबाजी विभाग को मजबूत कर सकते हैं, जबकि तेज गेंदबाज के रूप में भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड के अलावा यश दयाल को मौका मिलने की उम्मीद है।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की संभावित प्लेइंग इलेवन
रजत पाटीदार (कप्तान), फिलिप साल्ट, विराट कोहली, मनोज भांडागे, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल।