---विज्ञापन---

खेल

IND vs WI: ऐतिहासिक माइलस्टोन होगा जडेजा के नाम? ऐसा करने वाले कपिल देव के बाद बनेंगे दूसरे भारतीय खिलाड़ी

Ravindra Jadeja: रवींद्र जडेजा शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जा रही 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मैच में शतक जमाया था. वहीं, अब वह दूसरे मैच में भी बड़ा कारनामा अपने नाम कर सकते हैं. जडेजा खास लिस्ट में जगह बना सकते हैं. भारत के लिए अब तक जडेजा ने शानदार प्रदर्शन किया है. वह अब एक और माइलस्टोन अपने नाम करने की दहलीज पर हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Alsaba Zaya Updated: Oct 6, 2025 15:40

Ravindra Jadeja: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला 10 अक्टूबर से दिल्ली में खेला जाएगा. इस मैच पर भारतीय टीम की निगाहें होंगी. क्योंकि टीम इंडिया सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है. ऐसे में भारत सीरीज को 2-0 से अपने नाम करने कि नियत से उतरेगी. दूसरे टेस्ट मैच में रवींद्र जडेजा के पास इतिहास रचने का मौका होगा. वह ऐतिहासिक माइलस्टोन अपने नाम करने से बस कुछ कदम दूर हैं. रवींद्र जडेजा की एंट्री कपिल देव के खास क्लब में हो जाएगी. अब तक भारत के लिए केवल कपिल देव ही ऐसा कर पाए हैं.

रवींद्र जडेजा के पास ऐतिहासिक मुकाम पर पहुंचने का मौका

रवींद्र जडेजा अगर दिल्ली टेस्ट में अपने बल्ले से 10 रन बना लेते हैं तो वह टेस्ट में 300 से अधिक विकेट और 4 हजार रन बनाने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे. अब तक भारत के लिए ये कारनामा कपिल देव के नाम है, जिन्होंने 300 विकेट लेने के अलावा 4 हजार रन भी बनाए हैं. वहीं जडेजा दुनिया में ऐसा करने वाले चौथे खिलाड़ी बन जाएंगे. अभी तक ये कारनामा सिर्फ कपिल देव, इयान बॉथम और डेनियल विटोरी के नाम दर्ज है.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाए जाने की असली वजह आई सामने! रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा

पिछले मैच में ठोका शतक

रवींद्र जडेजा ने पिछले मैच में शानदार बल्लेबाजी की थी. उन्होंने 104 रनों की शतकीय पारी खेली थी. इसके अलवा 4 विकेट भी अपने नाम किए थे. उन्होंने बल्लेबाजी और गेंदबाजी में भी धमाल मचाया था. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 176 गेंदों में 5 चौके के अलावा 5 छक्के अपने नाम किए थे.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-IND W vs PAK W: पाकिस्तान टीम को घुटने पर लाने वाली क्रांति गौड़ कौन? पहले ही वर्ल्ड कप मैच में कर दिया बड़ा कमाल

जडेजा के करियर पर एक नजर

रवींद्र जडेजा ने अब तक भारत के लिए 86 टेस्ट मैच खेले हैं. उन्होंने 38.73 की औसत के साथ 3990 रन बनाए हैं. उन्होंने 6 शतक के अलावा 27 अर्धशतक भी अपने नाम किए हैं. वहीं जडेजा ने अपनी गेंदबाजी से भी धमाका किया है. उन्होंने 334 विकेट अपने नाम किए हैं.

First published on: Oct 06, 2025 03:36 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.