Ravindra Jadeja: वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच रवींद्र जडेजा ने शानदार गेंदबाजी की. हालांकि, उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला. लेकिन गेंदबाजी में उन्होंने शानदार खेल दिखाते हुए बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. जड्डू ने हरभजन सिंह का बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. उन्होंने अब अनिल कुंबले और आर अश्वि के क्लब में एंट्री मार ली है. जड्डू ने इस मैच की दूसरी पारी में शानदार गेंदबाजी की.
जड्डू ने तोड़ा हरभजन सिंह का रिकॉर्ड
जडेजा अब इंटरनेशनल क्रिकेट में घरेलू मैदान पर भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने हरभजन सिंह को पछाड़ा, जिन्होंने 376 विकेट चटकाए थे. लेकिन अब जड्डू 377 विकेट के साथ तीसरे गेंदबाज बन गए हैं.
इस लिस्ट में पहला नाम अनिल कुंबले का आता है, जिन्होंने 476 विकेट झटके हैं. वहीं आर अश्विन 475 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर हैं. जडेजा ने वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज जॉन कैंपबेल को अपना शिकार बनाकर ये उपलब्धि हासिल की, जिन्होंने इस मैच में 115 रनों की पारी खेली. जडेजा ने खतरनाक दिख रहे कैंपबेल को पवेलियन लौटाया.
जडेजा का ऐसा रहा है प्रदर्शन
पहली पारी में रवींद्र जडेजा ने 19 ओवर गेंदबाजी करते हुए 3 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. इसके अलावा दूसरी पारी में वह अब तक 1 ही विकेट ले पाए हैं. इस तरह जडेजा ने अब तक दोनों ही पारियों को मिलाकर 4 विकेट लिए हैं.
ये भी पढ़ें:-ऑस्ट्रेलिया से निपटने के लिए अकेले काफी हैं रोहित-विराट, आंकड़े देख विरोधियों की फटी नींद!
ऐसा है मैच का हाल
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 134.2 ओवर में 518/5 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी. जिसके जवाब में वेस्टइंडीज 81.5 ओवर में 248 रनों पर सिमट गई. फॉलो ऑन मिलने के बाद वेस्टइंडीज चौथे दिन चाय तक 109 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 361 रन बना चुकी है.
घरेलू सरजमीं पर भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट
क्रम संख्या | खिलाड़ी का नाम | घरेलू मैदान पर विकेट |
---|---|---|
1 | अनिल कुंबले | 476 |
2 | रविचंद्रन अश्विन | 475 |
3 | रवींद्र जडेजा* | 377 |
4 | हरभजन सिंह | 376 |
ये भी पढ़ें:-14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी को मिला बड़ा तोहफा, रणजी ट्रॉफी में बनाए गए उपकप्तान