Ashwin Retirement: टीम इंडिया दिग्गज स्पिन गेंदबाज आर अश्विन ने 27 अगस्त को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके आईपीएल से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया था। अब आईपीएल से संन्यास लेने के बाद फैंस के मन में सवाल उठ रहा था कि अश्विन क्या दूसरी लीग में खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं? अब अश्विन के इंग्लैंड की द हंड्रेड लीग में खेलने को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है।
क्या द हंड्रेड लीग में खेलेंगे अश्विन?
अश्विन ने आईपीएल से रिटायरमेंट को लेकर अपनी पोस्ट में आई से सभी रिश्ते तोड़कर विदेशी क्रिकेट लीग में उतरने का भी जिक्र किया था। टेलीग्राफ स्पोर्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार , अश्विन अगले साल इंग्लैंड में होने वाले द हंड्रेड टूर्नामेंट में भाग लेने के इच्छुक हैं, जिससे वह इस टूर्नामेंट में खेलने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बन जाएंगे। आज तक कोई भी भारतीय क्रिकेट द हंड्रेड में नहीं खेल पाया है।
🚨 ASWIN X THE HUNDRED 🚨
— Pratyush Halder (@pratyush_no7) August 27, 2025
– R. Ashwin is keen on playing next year's The Hundred.
– Ashwin wants to be the first 🇮🇳 to play the league.
– He's also keen to explore other global franchise leagues after INT and IPL retirement.
Source – The Telegraph.pic.twitter.com/uW1i8VPuIx
आईपीएल 2025 में थे CSK का हिस्सा
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने अश्विन को खरीदा था। लंबे समय के बाद अश्विन की सीएसके में वापसी हुई थी, हालांकि उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। पिछले सीजन अश्विन महज 7 विकेट ही चटका पाए थे। सीएसके के पहले अश्विन राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा थे। पंजाब किंग्स के लिए भी अश्विन आईपीएल में खेल चुके थे।
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान लिया था संन्यास
बॉर्डर् गावस्कर ट्रॉफी 2024 के दौरान ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर सीरीज के चौथे मैच के बाद अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया था। गाबा टेस्ट के बाद अश्विन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा के साथ आकर संन्यास की घोषणा कर दी थी। इस सीरीज में टीम इंडिया को 3-1 से हार का सामना भी करना पड़ा था। अश्विन ने टीम इंडिया के लिए 106 टेस्ट मैच खेले थे, इस दौरान गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 537 विकेट चटकाए थे। इसके अलावा आईपीएल में अश्विन ने अलग-अलग फ्रेंचाइजियों के लिए 187 विकेट हासिल किए थे।
ये भी पढ़ें:-कोच गौतम गंभीर को क्या है कुलदीप यादव से परेशानी? दिग्गज का बयान, खास वजह से नहीं मिल रहा मौका!