Ravi Shastri Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। 19 फरवरी से टूर्नामेंट का आगाज होना है। कौन सी टीम फाइनल या सेमीफाइनल तक का सफर तय करेगी, इसको लेकर भविष्यवाणी करने का दौर शुरू हो चुका है। टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया को इस बार भी खिताब का फेवरेट माना जा रहा है। वहीं, क्रिकेट के जानकारों के मुताबिक न्यूजीलैंड और इंग्लैंड को हल्के में आंकना भी बड़ी भूल होगी। हालांकि, रवि शास्त्री ने मेजबान पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे खतरनाक टीम बताया है। उन्होंने कहा कि अपनी घरेलू सरजमीं पर पाकिस्तान दमदार खेल दिखा सकती है।
शास्त्री ने पाकिस्तान को बताया खतरनाक टीम
रवि शास्त्री ने आईसीसी के रिव्यू शो पर बातचीत करते हुए कहा, “मुझे लगता है कि पाकिस्तान टूर्नामेंट में दमदार खेल दिखा सकती है, क्योंकि पिछले छह से आठ महीनों में व्हाइट बॉल क्रिकेट में पाकिस्तान ने कमाल का प्रदर्शन करके दिखाया है। खासतौर पर उनका प्रदर्शन साउथ अफ्रीका में लाजवाब रहा था। पाकिस्तान को सैम अयूब के बिना खेलना होगा। अयूब टॉप ऑर्डर में अहम प्लेयर साबित हो सकते थे।”
Can Pakistan claim #ChampionsTrophy silverware? 🏆
Ravi Shastri and Ricky Ponting share their predictions on The ICC Review 🏏https://t.co/HfLHv2xUNA
---विज्ञापन---— ICC (@ICC) February 10, 2025
पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने आगे कहा, ” हालांकि, इसके बावजूद पाकिस्तान की टीम में काफी गहराई है। खासतौर पर वह घरेलू कंडिशंस में काफी खतरनाक टीम साबित होगी। मेरे हिसाब से पाकिस्तान को सेमीफाइनल तक का सफर तो तय ही करना चाहिए और उसके बाद यह किसी का भी गेम हो सकता है। पाकिस्तान अभी से ही काफी खतरनाक टीम दिख रही है और अगर वह क्वालिफाई करने में सफल रहते हैं, तो वह और ज्यादा खतरनाक हो जाएंगे।”
ग्रुप-ए में पाकिस्तान
चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान को ग्रुप-ए में रखा गया है। टीम अपने अभियान का आगाज 19 फरवरी को ओपनिंग मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ करेगी। इसके बाद अगले मैच में टीम की भिड़ंत रोहित की पलटन के साथ 23 फरवरी को होगी। ग्रुप स्टेज के अपने आखिरी मैच में पाकिस्तान का सामना 27 फरवरी को बांग्लादेश के साथ होगा। साल 2017 में आखिरी बार खेली गई चैंपियंस ट्रॉफी के खिताब को पाकिस्तान ने अपने नाम किया था।