---विज्ञापन---

खेल

वैभव सूर्यवंशी को दिग्गज का मिला गुरु मंत्र, टीम इंडिया में आने के लिए करना होगा ये काम

वैभव सूर्यवंशी अंडर 19 क्रिकेट में लगातार कमाल की बल्लेबाजी कर रहे हैं। अब उन्हें दिग्गज ने भारतीय टीम में जल्द से जल्द जगह बनाने के लिए गुरु मंत्र दिया है। जानिए वैभव को क्या काम करना होगा...

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Ujjaval Palanpure Updated: Jul 6, 2025 10:02
वैभव सूर्यवंशी
वैभव सूर्यवंशी

Ravi Shastri Advice for Vaibhav Suryavanshi: वैभव सूर्यवंशी भारत के उभरते हुए सितारों में से एक हैं। मात्र 14 साल की उम्र में उन्होंने आईपीएल में अपनी छाप छोड़ दी और वर्चस्व कायम किया। वैसा ही प्रदर्शन अब वैभव भारतीय अंडर 19 टीम के लिए खेलते हुए कर रहे हैं। उन्होंने हाल ही में इंग्लैंड अंडर 19 टीम के खिलाफ धक्कड़ बल्लेबाजी करते हुए मात्र 52 गेंदों में ताबड़तोड़ शतक जड़ दिया। वो यूथ वनडे मैचों में सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन चुके हैं। अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर रवि शास्त्री ने वैभव को लेकर बहुत बड़ी भविष्यवाणी की है।

वैभव सूर्यवंशी को मिला गुरु मंत्र

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज चल रही है। रवि शास्त्री ने इसी बीच वैभव सूर्यवंशी को जमकर तारीफ की और बताया कि प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन उनके लिए बहुत जल्दी भारतीय टीम के रास्ते खोल सकता है। शास्त्री ने कहा, ‘वो फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलेंगे लेकिन IPL एक बड़ी चीज करता है। वो आपको एक मंच देता है। पूरी दुनिया आपको देखती है। आप सभी की कल्पनाओं में आ जाते हैं। अगर वो फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलते हैं, तो उन्हें पहले कुछ सीजन में शतक लगाने होंगे।’

---विज्ञापन---

पूर्व क्रिकेटर रवि शास्त्री ने आगे कहा, ‘उन्होंने पहले ही लोगों का ध्यान खींचा हुआ है। 14 साल की उम्र में उन्होंने अंडर 19 टीम में जगह बना ली है। वो हर जगह रन बना रहे हैं। वो सिर्फ सुधार कर सकते हैं।’

वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल में भी रचा था इतिहास

वैभव सूर्यवंशी आईपीएल 2025 में सबसे चर्चित नामों में से एक रहे। 14 साल की उम्र में उन्होंने अपना आईपीएल डेब्यू किया और तगड़ी बल्लेबाजी करते हुए प्रशंसकों के दिल में अपनी अलग जगह बनाई। इसी बीच उन्होंने इतिहास रचते हुए सबसे तेज शतक जड़ दिया। राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए सूर्यवंशी ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मात्र 35 गेंदों में शतक लगाया था। सूर्यवंशी इसी के साथ आईपीएल इतिहास में सबसे तेज सेंचुरी लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए। उन्होंने युसूफ पठान के 15 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया। उम्मीद है कि वैभव अगले सीजन में भी इसी तरह का प्रदर्शन करेंगे।

ये भी पढ़ें:- वैभव सूर्यवंशी ने एक झटके में 4 खिलाड़ियों को पछाड़ा, ये कारनामा करने वाले बने पहले बल्लेबाज

First published on: Jul 06, 2025 10:00 AM

संबंधित खबरें