---विज्ञापन---

राशिद खान ने टी20 क्रिकेट में रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले गेंदबाज

Rashid Khan Create History: अफगानिस्तान के स्टार गेंदबाज राशिद खान ने टी20 क्रिकेट में इतिहास रच दिया है। राशिद ने ड्वेन ब्रावो को इस मामले में पीछे छोड़ दिया है।

Edited By : Vishal Pundir | Updated: Feb 5, 2025 07:37
Share :
Rashid Khan
Rashid Khan

Rashid Khan Create History: अफगानिस्तान के स्टार गेंदबाज राशिद खान इन दिनों SA20 लगी में धमाल मचा रहे हैं। इस टूर्नामेंट में राशिद खान एमआई केपटाउन की कप्तानी कर रहे हैं। वहीं, एमआई केपटाउन और पार्ल्स रॉयल्स के बीच खेले गए मैच में गेंदबाजी करते हुए राशिद ने 2 विकेट लेकर इतिहास रच दिया है। राशिद खान की टीम ने इस टूर्नामेंट के फाइनल में भी जगह बना ली है।

टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट

एमआई केपटाउन की तरफ से गेंदबाजी करते हुए राशिद खान ने पार्ल्स रॉयल्स के खिलाफ 2 विकेट हासिल किए। इसके साथ ही राशिद खान अब टी20 क्रिकेट में सबसे कम पारियों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। अब राशिद के नाम 461 मैचों में 633 विकेट दर्ज हो गए हैं। इस मामले में राशिद ने वेस्टइंडीज के पूर्व धाकड़ ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो को भी पीछे छोड़ दिया है। ब्रावो के नाम टी20 क्रिकेट में 631 विकेट दर्ज थे। ब्रावो ने 582 मैचों में 631 विकेट हासिल किए थे।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- आगे कुआं, पीछे खाई… टीम इंडिया पर आफत आई, Champions Trophy से पहले बुरी तरह फंस गई रोहित की पलटन

खास उपलब्धि के बाद क्या बोले राशिद?

मैच के बाद राशिद खान ने बताया कि “यह एक बड़ी उपलब्धि है। अगर आपने मुझसे 10 साल पहले पूछा होता तो मुझे कभी नहीं लगता कि मैं यह कर सकता हूँ। जब आप अफगानिस्तान से हों तो तालिका में शीर्ष स्थान प्राप्त करना गर्व की बात है।”

राशिद के बाद इन खिलाड़ियों का आता है नाम

अब राशिद के बाद ड्वेन ब्रावो 631 विकेट के साथ लिस्ट में दूसरे, वेस्टइंडीज के सुनील नरेन 574 विकेट के साथ तीसरे, साउथ अफ्रीका के पूर्व गेंदबाज इमरान ताहिर 531 विकेट के साथ चौथे, शाकिब अल हसन 492 विकेट के साथ पांचवें स्थान पर हैं।

ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: चक्रवर्ती के आने से बढ़ा कप्तान रोहित का सिरदर्द, पहले वनडे में अब ऐसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग 11

HISTORY

Edited By

Vishal Pundir

First published on: Feb 05, 2025 07:26 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें