Rashid Khan 600 T20 Wickets: अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान वर्ल्ड क्रिकेट में तहलका मचाते नजर आ रहे हैं। अपनी जादुई स्पिन गेंदबाजी से दुनियाभर के बल्लेबाजों को छकाने वाले राशिद अपने करियर में नित नए कीर्तिमान गढ़ रहे हैं। राशिद इन दिनों मेंस हंड्रेड टूर्नामेंट में खेलते नजर आ रहे हैं। जहां उन्होंने अपनी शानदार गेंदबाजी से एक खास उपलब्धि हासिल की है। राशिद ने टी-20 क्रिकेट में इतिहास रच दिया है।
T20 में सबसे तेज 600 विकेट चटकाने वाले गेंदबाज बने राशिद खान
25 साल के राशिद खान टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज 600 विकेट चटकाने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने ये कीर्तिमान 441 मैचों की 438वीं इनिंग में रचा। राशिद इसी के साथ टी-20 क्रिकेट में 600 विकेट का आंकड़ा पार करने वाले दुनिया के सिर्फ दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। राशिद ने ये उपलब्धि ट्रेंट रॉकेट्स के लिए खेलते हुए मैनचेस्टर ओरिजिनल्स के खिलाफ दो विकेट लेकर हासिल की।
🏔️ 6 0 0 ✅
Thank you all for your love and support always 🙏#T20 #T20Wickets pic.twitter.com/5M90hyhZ5p
---विज्ञापन---— Rashid Khan (@rashidkhan_19) July 30, 2024
खतरे में आया वर्ल्ड रिकॉर्ड
राशिद के 600 विकेट चटकाने के बाद टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड खतरे में आ गया है। दरअसल, टी-20 में सबसे ज्यादा विकेट का रिकॉर्ड वेस्ट इंडीज के स्टार गेंदबाज ड्वेन ब्रावो के नाम दर्ज है। ब्रावो ने 578 मैचों की 543 इनिंग में 630 विकेट झटके हैं। उम्मीद की जा रही है कि राशिद जल्द ही उनका ये रिकॉर्ड तोड़ देंगे।
ये भी पढ़ें: IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में 116 रन बनाते ही इतिहास रच देंगे कोहली, बन जाएंगे इस खास क्लब का हिस्सा
सुनील नारायण तीसरे स्थान पर
टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर वेस्ट इंडीज के स्टार सुनील नारायण हैं। उन्होंने 519 मैचों की 509 इनिंग में 557 विकेट चटकाए हैं। साउथ अफ्रीका के इमरान ताहिर चौथे स्थान पर हैं, जिन्होंने 388 पारियों में 502 विकेट झटके हैं। बांग्लादेश के शाकिब अल हसन 436 पारियों में 492 विकेट लेकर पांचवें स्थान पर काबिज हैं।
𝟔𝟎𝟎 𝐒𝐭𝐫𝐨𝐧𝐠 𝐚𝐧𝐝 𝐂𝐨𝐮𝐧𝐭𝐢𝐧𝐠! 📈
Congratulations to our cricketing ace, @RashidKhan_19, for completing 600 wickets in T20 cricket! He has become only the 2nd bowler in history to achieve this milestone. 👏
Many more to come, Rash! 🤩#AfghanAtalan | #RashidKhan pic.twitter.com/S4XyPgc2LX
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) July 30, 2024
अभी भी खेल रहे हैं ड्वेन ब्रावो
आपको बता दें कि ड्वेन ब्रावो खुद टी-20 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के बॉलिंग कंसल्टेंट रह चुके हैं। टीम ने राशिद खान की कप्तानी में टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बनाकर इतिहास रच दिया था। हालांकि उसे साउथ अफ्रीका से हार का सामना करना पड़ा, फिर भी अफगानिस्तान का इस स्तर तक पहुंचना बड़ी बात रही। ड्वेन ब्रावो अब मेजर क्रिकेट लीग (MLC) में खेलते नजर आ रहे हैं। जहां उन्होंने 5 मैचों में 5 विकेट चटकाए हैं। ब्रावो आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बॉलिंग कोच की भूमिका निभाते नजर आते हैं।
ये भी पढ़ें: 18 साल बाद भारत-पाकिस्तान के बीच हो सकता है टेस्ट क्रिकेट मैच, देखें कैसे होगा मुमकिन?
ये भी पढ़ें: Paris Olympics 2024 में मिली हार से टूटा भारत के दिग्गज खिलाड़ी का दिल, कर दिया बड़ा ऐलान
ये भी पढ़ें: Paris Olympics 2024: कौन है वो एथलीट, मनु भाकर ने जिसका 125 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा
ये भी पढ़ें: Paris Olympics में क्या मनु भाकर अब लगाएंगी हैट्रिक! जानें कब होगा अगला मैच