---विज्ञापन---

Ranji Trophy: इन 4 टीमों के बीच होगी सेमीफाइनल की जंग, कैसा रहा है रिकॉर्ड, जानिए कौन पड़ेगा किस पर भारी

रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल के लिए चार टीमें फिक्स हो चुकी हैं। 42 बार की चैंपियन मुंबई एक बार फिर अंतिम चार में जगह बनाने में सफल रही है।

Edited By : Shubham Mishra | Updated: Feb 13, 2025 11:50
Share :
Mumbai cricket Team

Ranji Trophy Semifinal: क्वार्टर फाइनल की जंग के बाद रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल के लिए चार टीमें तय हो चुकी हैं। 42 बार की चैंपियन मुंबई एक बार फिर फाइनल में जगह बनाने के इरादे से विदर्भ से भिड़ेगी। वहीं, रणजी ट्रॉफी के इतिहास में केरल महज दूसरी बार अंतिम चार का टिकट हासिल करने में सफल रही है।

जम्मू कश्मीर के खिलाफ मिली एक रन की बढ़त केरल के लिए वरदान साबित हो गई। सेमीफाइनल में केरल की भिड़ंत गुजरात के साथ होनी है। गुजरात 2019-20 के बाद पहली बार सेमीफाइनल में पहुंची है। आइए आपको बताते हैं सेमीफाइनल की जंग पर कौन पड़ेगा किस पर भारी और कैसा रहा है हर टीम का रिकॉर्ड।

---विज्ञापन---

केरल बनाम गुजरात

केरल ने सिर्फ दूसरी बार रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई है। क्वार्टर फाइनल में जम्मू कश्मीर को पटखनी देते हुए केरल ने अंतिम चार का टिकट हासिल किया है। एक रन की बढ़त केरल के लिए वरदान बन गई। केरल का प्रदर्शन इस सीजन दमदार रहा है। टीम ने 7 मैचों में से 3 में जीत का स्वाद चखा, जबकि चार मैच ड्रॉ खेले। यानी केरल बिना कोई मैच गंवाए सेमीफाइनल में पहुंची है। आखिरी बार केरल ने 2018-19 में सेमीफाइनल खेला था।

दूसरी ओर गुजरात 2019-20 के बाद पहली बार सेमीफाइनल तक पहुंची है। ग्रुप-बी में रहते हुए गुजरात का प्रदर्शन कमाल का रहा। टीम ने सात मैचों में से 4 में जीत दर्ज की, जबकि तीन मुकाबले टीम ने ड्रॉ खेले। गुजरात ने सौराष्ट्र के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में एक पारी और 98 रन से बड़ी जीत दर्ज करते हुए सेमीफाइनल का टिकट हासिल किया है।

---विज्ञापन---

गुजरात ने 2016-17 में रणजी ट्रॉफी के खिताब को अपने नाम किया था। केरल और गुजरात के बीच सेमीफाइनल मुकाबला 17 फरवरी से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

मुंबई बनाम विदर्भ

मुंबई और विदर्भ के बीच ही पिछले सीजन का फाइनल मुकाबला खेला गया था, जहां मुंबई ने बाजी मारी थी। ऐसे में इस बार विदर्भ उस हार का हिसाब चुकता करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। अक्षय वाडकर की कप्तानी में विदर्भ के लिए यह सीजन कमाल का गुजरा है। ग्रुप-बी में विदर्भ ने टॉप पर रहते हुए सेमीफाइनल का टिकट हासिल किया है। 7 मैचों में से विदर्भ ने छह में जीत दर्ज की, जबकि एक मैच ड्रॉ खेला। विदर्भ ने आखिरी बार साल 2018-19 में खिताब को अपने नाम किया था।

रणजी ट्रॉफी के खिताब को 42 बार अपने नाम कर चुकी मुंबई डिफेंडिंग चैंपियन भी है। हालांकि, इस सीजन टीम का प्रदर्शन थोड़ा फीका जरूर नजर आया है। ग्रुप-ए में रहते हुए मुंबई ने कुल सात मैच खेले, जिसमें से टीम को 4 में जीत नसीब हुई, तो 2 मैचों में हार का मुंह भी देखना पड़ा। क्वार्टर फाइनल में मुंबई ने हरियाणा को धूल चटाते हुए अंतिम चार में अपनी जगह बनाई है। मुंबई और विदर्भ के बीच दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला 17 फरवरी से ही नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन ग्राउंड में खेला जाएगा।

HISTORY

Edited By

Shubham Mishra

First published on: Feb 13, 2025 11:50 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें